LagatarDesk: टेलीविजन के मशहूर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बार फिर सुर्खियों में है. पिछले कई महीनों से चल रही नयी अनीता भाभी की तलाश अब आखिरकार पूरी हो गयी है. अब खबर है कि पुरानी अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन ने शो छोड़ दिया है. सौम्या को नेहा पेंडसे ने रिप्लेस कर दिया है. पिछले वर्ष सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया था और उसके बाद से शो में अनीता भाभी की कमी महसूस हो रही थी. अब शो के मेकर्स ने इस कमी को दूर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:शाम 4 बजे live lagatar में देखे कैसे बेरोजगार हुए जूनियर इंजीनियर और लिपिक
नेहा पेंडसे ने रिप्लेस किया सौम्या को
टीवी के चर्चित शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी के रोल लिए कई एक्ट्रेसेज के नाम सामने आ रहे थे. इसमें कई मशहूर नाम शामिल थे, लेकिन आखिर में नेहा पेंडसे को इस पसंदीदा किरदार के लिए कंफर्म कर किया गया है. ‘भाबी जी घर पर हैं’. शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली और बिनायफर की नजर में अनीता भाभी के रोल के लिए नेहा पेंडसे ही पहली पसंद थीं मगर नेहा की तरफ से डील को डन करने में समय लग गया तो यह रोल सौम्या टंडन ने किया. नेहा ने ‘मे आइ कम इन मैडम’ शो में भी लीड रोल निभाया था.
इसे भी पढ़ें:एक्ट्रेस ने स्वीमिंग पूल में किया योगा
सौम्या टंडन ने शो में अनीता भाभी का रोल पांच साल तक बहुत अच्छे तरीके से निभाया था. पिछले साल अगस्त में सौम्या ने शो को अलविदा कह दिया था. नेहा ने कैप्टेन हाउस, पड़ोसन जैसे हिट शोज में काम कया है. सौम्या को टीवी पर पहली प्रसिद्धि जी मराठी पर आने वाले शो भाग्यलक्ष्मी से मिली थी. सौम्या ने डांस इंडिया डांस रियालिटी शो को होस्ट भी किया था.
इसे भी पढ़ें:संसद के नये भवन के निर्माण का रास्ता साफ, मोदी सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर