Search

जानिए झारखंड में गाड़ियों के किन Choice नंबरों की सबसे ज्यादा है डिमांड और उसकी कीमत

Chulbul Ranchi :  सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे गाड़ियां बढ़ती जा रही हैं, वैसे-वैसे  गाड़ियों के नंबर डीटीओ ऑफिस में सीरिज के साथ निकाले जाते है. झारखंड में वाहनों का नंबर JH से शुरू होता है. इसके बाद इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के कोड 01 से लेकर 24 तक होते हैं. इस क्रम में इसमें इंग्लिश के अल्फाबेट A-Z और फिर AA-ZZ की सीरिज रहती है. और अंत में नंबर. हर इंग्लिश अल्फाबेट सीरिज के बाद नंबर 0001 से लेकर 9999 तक रहता है. आप जब भी गांड़ी लेते हैं, तो हर नंबर का रोड टैक्स के साथ कुछ पैसों का भुगतान किया जाता है.  इसके अलावा कई लोग शौक, पसंद या लक्की नंबर के अनुसार भी नंबर लेना पसंद करते है. इन्हें फैंसी या Choice नंबर कहते है. और इसके लिए डीटीओ ऑफिस अलग से कुछ रकम निर्धारित करता है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/12-bungalows-of-ministers-in-ranchi-smart-city-to-be-built-keeping-in-mind-the-architecture-and-environment/19787/">रांची

स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के 12 बंगले वास्तु और पर्यावरण को ध्यान में रख कर बनाये जायेंगे  

राज्य में सबसे ज्यादा डिमांड में है 0001 नंबर

झारखंड में सबसे ज्यादा नंबर डिमांड में नंबर 0001 है. अगर आप यह नंबर लेना चाहते हैं तो आपको एक लाख रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. और यह इसलिए क्योंकि यह नंबर लग्जरी आइटम माना जाता है. इसके साथ ही किसी भी एक सीरिज में 0001 से लेकर 9999 तक नंबर रहता है. इसमें से 167 नंबर वीआईपी नंबर की कैटेगरी में आते हैं. हर नंबर के लिए एक रकम निर्धारित की गयी है. इन नंबर्स के लिए  15000 रुपये से लेकर 50000 रुपये तक लिये जाते हैं. इसे भी पढ़ें : दलबदल">https://lagatar.in/third-petition-filed-in-legislative-assembly-tribunal-for-termination-of-membership-of-mla-pradeep-yadav-and-bandhu-tirkey-in-defection-case/19776/">दलबदल

मामले में विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त करने को लेकर विधानसभा न्यायाधिकरण में तीसरी याचिका दायर  

 झारखंड में कौन से पांच नंबरों की सर्वाधिक है मांग   

राज्य में सबसे ज्यादा डिमांड 0001 की है. यह नंबर आते ही खत्म हो जाता है. इसके अलावा 0007, 0009, 0011 सहित 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0008, 0010 है. इसके अलावा भी लोग कुछ स्पेशल नंबर या लक्की नंबर के तौर पर अधिक रकम दे कर गाड़ियों के नंबर लेते है. इन नंबरों के लिए 50,000 रुपये की कीमत लगती है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career-3-in-jharkhand-flags-in-modeling-after-7-years-of-interior-designing-abroad/19762/">झारखंड

में फैशन करियर-2 : 7 साल विदेश में इंटीरियर डिजाइनिंग करने के बाद मॉडलिंग में गाड़े झंडे

झारखंड में कई राज्यों के मुकाबले कम है Choice नंबर की कीमत  

दिल्ली, मुबंई, पुणे  जैसी अन्य मेट्रो सिटी में पहले से ही Choice नंबर का चलन है. पर अब झारखंड में भी ऐसे नंबर की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे नंबरों के लिए डीटीओ अलग से पैसे लेता है. बड़े-बड़े शहरों में ऐसे नंबर्स के लिए रेट काफी ज्यादा है. पर अगर आप झारखंड में ऐसे नंबर लेने के शौकीन हैं तो उसमें अन्य बड़े शहरों के मुकाबले चार्ज कम है. सबसे ज्यादा किसी नंबर के लिए राज्य में 1 लाख रुपये कीमत है और सबसे कम 15 हजार चुकाने होंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp