Search

जानिए एनटीए लेती है कौन सी परीक्षा ?

Ranchi: भारत में आए दिन कोई ना कोई प्रवेश परीक्षा होते रहती है. इन परीक्षाओं में लाखों विद्यार्थी शामिल होते हैं. मानव संसाधन मंत्रालय ने एंट्रेंस एग्जाम के आयोजन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) का गठन किया है. इसकी स्वीकृति नवंबर 2017 में केंद्रीय कैबिनेट ने दी थी. इस एजेंसी के गठन का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में बड़े स्तर पर सुधार करना है, सीबीएसई द्वार आयोजित होने वाली सभी एंट्रेंस परीक्षा अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से कराया जाता है. वर्तमान में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 16 प्रतियोगिता और प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-video-viral-after-raping-minor-girl-accused-youth-arrested/">धनबाद:

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल, आरोपी युवक गिरफ्तार

एनटीए ये प्रवेश परीक्षा करती है आयोजित

  1. सीमैट (कॉमन मैनेजमेंट एंड मिशन टेस्ट)
  2. जीपैट (ग्रेजुएट फार्मेसी एन्ट्रेन्स परीक्षा)
  3. ऑल इंडिया आयुष पोस्ट-ग्रेजुएट परीक्षा
  4. आईआईएफटी एमबीए परीक्षा
  5. यूजीसी नेट
  6. सीएसआईआर नेट (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद)
  7. जेईई मेन्स (जॉइन्ट एन्ट्रेन्स परीक्षा- मेन्स)
8  नीट-यूजी (राष्ट्रीय एलिजबिलिटी सह एन्ट्रेन्स परीक्षा- ग्रेजुएट) 9  साई सीईपी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया 10  इंड सैट परीक्षा 11 आर्पित शिक्षण में वार्षिक रिफ्रेशर कार्यक्रम 12  एनसीएचएम (नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जेईई) 13  एमबीए (इग्नू पीएचडी और ओपनमैट प्रवेश परीक्षा) 14  आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) 15  जेएनयूइटी (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एन्ट्रेन्स परीक्षा) 16  डीयूइटी (दिल्ली विश्वविद्यालय एन्ट्रेन्स परीक्षा) इसे भी पढ़ें-भूकंप">https://lagatar.in/earthquake-tremors-shake-taiwan-heavy-damage-tsunami-alert/">भूकंप

के झटकों से कांपा ताइवान, भारी नुकसान, सुनामी का अलर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp