Search

जानें किसकी है रांची के पूर्व अवर निबंधक अविनाश कुमार के पार्किंग में खड़ी लग्जरी कार?

Ranchi : रांची के पूर्व अवर निबंधक अविनाश कुमार सिंह की सेवा फिलहाल निबंधन विभाग में है. कई आरोपों में घिरे अविनाश कुमार को कुछ दिनों पहले सरकार ने रांची के अवर निबंधक पद से हटा दिया था. रांची के उपायुक्त छविरंजन ने अवर निबंधक के पद पर रहते हुए अविनाश कुमार द्वारा कई मामलों में गलत तरीके से रजिस्ट्री करने की लिखित शिकायत विभाग को की है. अब अविनाश कुमार एक कार को लेकर फिर से चर्चा में हैं. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. फोटो में अविनाश कुमार के अपार्टमेंट की पार्किंग में एक लग्जरी कार खड़ी दिख रही है. इसे लेकर निबंधन कार्यालय और विभाग में काफी चर्चा हो रही है. अविनाश कुमार सिंह बरियातू रोड स्थित रामेश्वरम मुहल्ले के राधेकृष्ण अपार्टमेंट में रहते हैं. पिछले काफी वक़्त से उनकी पार्किंग में सफेद रंग की एक होंडा सिटी कार खड़ी दिख रही है. उस कार से कई बार अविनाश कुमार को सवारी भी करते देखा गया है. इसे भी पढ़ें - NIA">https://lagatar.in/nia-requests-police-headquarters-deputation-of-inspector-si-asi-and-constable-in-nia-branch-ranchi/43793/">NIA

का पुलिस मुख्यालय से अनुरोध: इंस्पेक्टर, SI, ASI और सिपाही की NIA ब्रांच रांची में करें प्रतिनियुक्ति

वंदना ठाकुर के नाम पर है होंडा सिटी

जिस होंडा सिटी कार पर अविनाश कुमार सवारी करते पाये जाते हैं, वह किसी वंदना ठाकुर नाम की महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि यह वही वंदना ठाकुर हैं, जिनके पति का नाम सुमन ठाकुर है. सुमन ठाकुर का नाम हेहल के बजरा मौजा के खाता नंबर 119 की जमीन की खरीद-बिक्री में आता रहा है. यह जमीन काफी विवादों में रही है. इस मामले में अविनाश कुमार से उनका पक्ष जानने के लिए कई बार फोन किया गया. लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. अविनाश कुमार सिंह का नाम नामकुम के पुगड़ू में गलत तरीके से जमीन का निबंधन करने के मामले में भी उछला था. रांची डीसी ने इसकी शिकायत विभाग से की थी. खासमहाल जमीन की रजिस्ट्री गलत तरीके से न्यूक्लियस के मालिक विष्णु अग्रवाल के पक्ष में की गयी थी. https://lagatar.in/swami-said-chinese-is-not-even-an-inch-in-india-gdp-growth-is-accelerating-pakistan-is-our-friendly-nation/43716/

 
Follow us on WhatsApp