सिग्नलिंग प्रणाली लगाने का काम शुरू हो गया है. इस प्रणाली में अधिक ट्रेनों का परिचालन ज्यादा सुरक्षित और सुगमता से किया जाएगा. शुक्रवार को इस नई प्रणाली से कर्मचारियों को पुनः प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से एक सेमिनार सह कार्यशाला">https://lagatar.in/dharmpal-camped-in-assam-deepak-prakash-is-shedding-sweat-for-poribortoninbengal/36882/">कार्यशाला
का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला हटिया स्टेशन में स्थित सेकेंड इंट्री गेट के रैन बसेरा में की गई. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/rpn-singh-rameshwar-oraon-alamgir-alam-in-congress-list-of-star-campaigners-in-bengal-elections/36898/">बंगाल
चुनाव में आरपीएन सिंह, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम कांग्रेस के स्टार कैंपेनर की सूची में
नई तकनीक के बारे में बताया गया
इसमें संरक्षा, परिचालन, विद्युत, सिग्नल एवं दूरसंचार और इंजीनियरिंग विभाग के सुपरवाइजर एवं ट्रेनों के परिचालन में जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद थे. विशेष रूप से स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गार्ड एवं पॉइंट्स मैन तथा अन्य कर्मचारियों को इस नई तकनीक से अवगत कराया गया. कार्यशाला में बताया गया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चार सेक्शनों खड़कपुर-टिकियापाड़ा, टाटानगर-राज खरसावां, गम्हरिया–बिरराजपुर, कांड्रा-चांडिल में ही ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली कार्यरत है. रांची रेल मंडल में ऑटोमेटिक सिगनलिंग की प्रणाली पहली बार लगाई जा रही है.रेल प्रबंधक ने कहा- कर्मचारी ड्यूटी के दौरान रहें सतर्क
बैठक को संबोधित करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक एमएम पंडित ने कहा अपनी ड्यूटी के दौरान कर्मचारी सजग एवं सतर्क रहे. संरक्षा से संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑटोमेटिक सिगनलिंग प्रणाली द्वारा ज्यादा गाड़ियों का परिचालन कम विलंबता एवं अधिक सुरक्षित तरीके किया जाएगा. वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार ने कहा कि इस प्रणाली द्वारा ट्रेनों का परिचालन ज्यादा सुरक्षित एवं सुगम हो जाएगा. कर्मचारियों से कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही ना बरतें. अपने कार्यों को निपटाने के लिए शॉर्टकट तरीकों को अपनाने से बाज आएं. इस अवसर पर सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (प्रोजेक्ट) एसके सिंह एवं परिवहन निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने अलग-अलग पावर पॉइंट प्रस्तुतियों के माध्यम से अधिकारी एवं कर्मचारियों को नयी प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया. अधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों के पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया. संरक्षा बैठक सह कार्यशाला में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ट्रैक्शन) एआर दास, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (प्रोजेक्ट) महेन्द्र सिंह, मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) दीपांजल सरकार, मंडल संरक्षा अधिकारी कविंद्र चौधरी, मंडल अभियंता दक्षिण दीपक कुमार, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता भाव्या ईशान मुर्मू, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक विभूति नारायण शर्मा एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/giridih-naxalite-jairam-besra-arrested-with-40-kg-ied/36844/">बंगालचुनाव में आरपीएन सिंह, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम कांग्रेस के स्टार कैंपेनर की सूची में

Leave a Comment