Search

कोडरमा : श्याम निशान यात्रा निकाली गई, हरियाली श्रृंगार की झांकी रही आकर्षक का केंद्र समेत दो खबरें

Koderma : श्याम निशान महिला मंडल के तत्वावधान में शनिवार को झुमरी तिलैया के झंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई. सर्व प्रथम निशान की पूजा-अर्चना पंडित जीवकांत झा ने कराई. इस अवसर पर निशान यात्रा में शामिल महिलाएं हाथों में निशान लिए स्टेशन रोड से भदानी रोड होते हुए भालोटिया मोहल्ला का भ्रमण कर श्याम मंदिर में निशान को अर्पण किया. इस दौरान हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा एवं हर-हर महादेव के नारों से मंदिर परिसर के साथ पूरा शहर गूंज उठा. श्याम निशान महिला मंडल की पिंकी खेतान, कृतिका मोदी ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि श्याम की भक्ति घर- घर में इस कलयुग में हो रही है. निशान यात्रा में अंजुला खाटूवाला, ममता नरेड़ी, सारिका केडिया, पूजा शर्मा, अंजना केडिया, पायल खाटूवाला, मूली शर्मा, पायल जोशी, रानी कालरा, मधु शर्मा, रश्मि गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, पूनम सहल, ज्योति शेखावत, बबिता जोशी, रश्मि शर्मा, गोपाल कुमार, अशोक कुमार आदि शामिल थे. वहीं दूसरी ओर रविवार को पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में बारस की ज्योत के आलावा खीर चूरमा का भोग बाबा को अर्पण किया जायेगा. इधर एकादशी को लेकर झुमरी तिलैया से राजस्थान के खाटूधाम में 22 श्रद्धालु भक्त पूजा-अर्चना में शामिल होने गए.

मां जाह्नवी राइस मिल के सहयोग से ग्रिज़ली स्कूल के छात्रों ने किया पौधों का वितरण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/8-60.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> 

ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने गझंडी रोड स्थित मां जाह्नवी राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पौधे का वितरण किया. गांव को हरा-भरा करने के उद्देश्य से की जा रही शानदार पहल के तहत बेला पंचायत में फलदार पौधों का वितरण बेला के मुखिया मंगल यादव, समाजसेवी संजय यादव की उपस्तिथि में बेला स्कूल परिसर में किया गया. इस अवसर पर बेला के मुखिया मंगल यादव ने कहा कि ग्रिजली विद्यालय के छात्रों की यह पहल शानदार है. इससे गांव के पर्यावरण की संरक्षा, पर्याप्त हरियाली और प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा. उन्होंने मां जाह्नवी राइस मिल के निदेशक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या समाप्त हो सकती है और फिर से हर तरफ हरियाली देखी जा सकती है, जो कि मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर ग्रिजली विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि छात्रों के द्वारा अपने आस-पास के गांव को पौधों से सुसज्जित करके प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने का जो अभियान शुरू किया गया है, वह निरंतर हर वर्ष जारी रहेगा. यह पहल ग्रिजली विद्यालय के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण और सराहनीय प्रासंगिकता बनी है, जो उनके विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण की भावना को स्थायी रूप से जगाने में मदद करेगी. विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा सिन्हा ने छात्रों को इस अद्भुत पहल के लिए बधाई दी और उनके पर्यावरण संरक्षण में योगदान की सराहना की. वितरण के लिए कलकत्ता की नर्सरी से विशेष कलम किये हुए पौधे मंगाए गए हैं, जो आने वाले 2 से 3 वर्षों में फल देने लगेंगे. इसे भी पढ़ें :  बिहारः">https://lagatar.in/bihar-smuggling-was-being-done-in-an-ambulance-police-caught-liquor-worth-18-lakhs-two-arrested/">बिहारः

एंबुलेंस में तहखाना बना हो रही थी तस्करी, पुलिस ने 18 लाख की शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp