मां जाह्नवी राइस मिल के सहयोग से ग्रिज़ली स्कूल के छात्रों ने किया पौधों का वितरण
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/8-60.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने गझंडी रोड स्थित मां जाह्नवी राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पौधे का वितरण किया. गांव को हरा-भरा करने के उद्देश्य से की जा रही शानदार पहल के तहत बेला पंचायत में फलदार पौधों का वितरण बेला के मुखिया मंगल यादव, समाजसेवी संजय यादव की उपस्तिथि में बेला स्कूल परिसर में किया गया. इस अवसर पर बेला के मुखिया मंगल यादव ने कहा कि ग्रिजली विद्यालय के छात्रों की यह पहल शानदार है. इससे गांव के पर्यावरण की संरक्षा, पर्याप्त हरियाली और प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा. उन्होंने मां जाह्नवी राइस मिल के निदेशक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या समाप्त हो सकती है और फिर से हर तरफ हरियाली देखी जा सकती है, जो कि मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर ग्रिजली विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि छात्रों के द्वारा अपने आस-पास के गांव को पौधों से सुसज्जित करके प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने का जो अभियान शुरू किया गया है, वह निरंतर हर वर्ष जारी रहेगा. यह पहल ग्रिजली विद्यालय के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण और सराहनीय प्रासंगिकता बनी है, जो उनके विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और समर्पण की भावना को स्थायी रूप से जगाने में मदद करेगी. विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा सिन्हा ने छात्रों को इस अद्भुत पहल के लिए बधाई दी और उनके पर्यावरण संरक्षण में योगदान की सराहना की. वितरण के लिए कलकत्ता की नर्सरी से विशेष कलम किये हुए पौधे मंगाए गए हैं, जो आने वाले 2 से 3 वर्षों में फल देने लगेंगे. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-smuggling-was-being-done-in-an-ambulance-police-caught-liquor-worth-18-lakhs-two-arrested/">बिहारःएंबुलेंस में तहखाना बना हो रही थी तस्करी, पुलिस ने 18 लाख की शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment