Search

कोडरमा: 112 लोग कोविड पॉजिटिव, 65 ने दी कोरोना को मात

Koderma: कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोविड टेस्टिंग किया जा रहा है. ताकि संक्रमित मरीजों का समुचित इलाज हो सके. लेकिन कोविड मरीजों का मिलना भी जारी है. इसी बीच बुधवार को कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट मिली. इसे भी पढ़ें-  इस">https://lagatar.in/modi-government-will-sell-36-government-companies-this-year/">इस

साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार         

एंटीजन जांच में 8 मरीज मिले

जिला मलेरिया पदाधिकारी सह सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना जांच में 112 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें ट्रूनेट जांच में 22, आरटीपीसीआर में 82 एवं एंटीजन में 8 मरीज मिले हैं. कुल 112 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. साथ ही 571 संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दूसरी तरफ होम आइसोलेशन में रह रहे 63 व डीसीएचसी में भर्ती 2 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. जिले में कुल सक्रिय मामले 571 हैं. इसे भी पढ़ें-   BIG">https://lagatar.in/big-breaking-pm-modis-convoy-stuck-for-15-20-minutes-ferozepur-rally-canceled-home-ministry-seeks-reply-from-cm-channi/">BIG

BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp