Search

कोडरमा : आवारा कुत्तों ने 12 लोगों को काटा, सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

Koderma : जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे है. कोडरमा थाना क्षेत्र के पांडेडीह, बारसोतियबार, कोडरमा बाजार के पास कुत्ते ने 12 लोगों को काटा है. सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें - पिथौरागढ़:">https://lagatar.in/pithoragarh-3-dead-7-missing-due-to-cloudburst-relief-work-underway/">पिथौरागढ़:

बादल फटने से 3 की मौत 7 लापता,राहत कार्य जारी

कुत्ते ने 2 वर्षीय बच्ची को भी काटा 

कुत्ते ने जिन्हे काटा है उनमें रिहान 25 वर्ष, फातमा उम्र 2 वर्ष, अजय गुप्ता उम्र 38 वर्ष, सुरुचि कुमारी उम्र 16 वर्ष, बीना देवी उम्र 55 वर्ष, शहजादी खातून उम्र 60 वर्ष, मुकेश कुमार उम्र 35 वर्ष, प्रेमिया देवी उम्र 70 वर्ष, मुन्नी देवी उम्र 45 वर्ष, मोहम्मद आरिफ उम्र 61 वर्ष, चंद्रदेव यादव उम्र 60 वर्ष शामिल है. इसे भी पढ़ें -सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-bike-hit-a-passerby-returning-with-vegetables-in-asanbani-both-injured/">सरायकेला:

आसनबनी में सब्जी लेकर लौट रहे राहगीर को बाइक ने मारी टक्कर, दोनों घायल

घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

लोगों ने बताया कि जिले में आवारा कुत्ते का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आवारा कुत्ते प्रत्येक दिन किसी ना किसी को अपना शिकार बनारहे है.  पांडेडीह, कोडरमा बाजार, जलवाबाद में 12 लोगों काटा है. जिसमें बच्चे, बूढ़े भी शामिल है. सभी को आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-sides-face-to-face-over-supremacy-in-outsourcing-shots-fired-police-recovered-two-bombs/">धनबाद

: आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी, पुलिस ने दो बम किया बरामद
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp