Koderma: सतगावां थाना क्षेत्र के मीरगंज पंचायत के झरगांव में रविवार की दोपहर 3 बजे के करीब बारिश के पूर्व हुए वज्रपात से 2 बच्चों की मौत हो गई. घटना में एक बच्चे की स्थिति गंभीर है. वहीं दूसरी जगह हुए वज्रपात की घटना में भी एक बच्चा और दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गए हैं. मृतक की पहचान थाली थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव निवासी फंटूश भुइयां की 8 वर्षीय पुत्री ऋतु कुमारी और मीरगंज पंचायत के झरगांव निवासी कुलेश्वर भुइयां के 5 वर्षीय पुत्र बालवीर कुमार के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-02-july-2023-jharkhand-news-updates/">शाम
की न्यूज डायरी।।02 JULY।।दिनेश गोप से जेल में ही ED की पूछताछ।।जमशेदपुरःपत्थलगढ़ी जब्त किये किए जाने का विरोध।।बिहारः PFI के खिलाफ NIA का छापा।।अजीत पवार बने NCP के शिंदे!।।समेत कई अहम खबरें।।
की न्यूज डायरी।।02 JULY।।दिनेश गोप से जेल में ही ED की पूछताछ।।जमशेदपुरःपत्थलगढ़ी जब्त किये किए जाने का विरोध।।बिहारः PFI के खिलाफ NIA का छापा।।अजीत पवार बने NCP के शिंदे!।।समेत कई अहम खबरें।।
[wpse_comments_template]
Leave a Comment