Koderma : कोडरमा-गया रेलखंड स्थित गझंडी रेलवे स्टेशन से दो महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ के गश्त के दौरान दोनों महिला तस्कर पकड़ी गई. दोनों गया जिले की रहने वाली है. उसके पास से 100 लीटर देसी शराब जब्त किया गया. पूछताछ करने पर पुलिस को महिला ने बताया कि वे लोग झारखंड में सस्ते दामों पर देसी शराब खरीदकर बिहार में बेचते हैं. इसी से उसके परिवार का भरण पोषण होता है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/orange-alert-for-two-days-in-many-parts-of-jharkhand-possibility-of-heavy-rain/">झारखंड
के कई हिस्सों में दो दिनों का ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना [wpse_comments_template]
कोडरमा : अवैध शराब के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार

Leave a Comment