Koderma : जन अधिकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जन-जन तक विकास की मुहिम पहुंचाने का काम युवा नेता उमेश यादव कर रहे हैं. युवा नेता उमेश यादव और कांग्रेस कार्यकर्ता अरुण यादव ने इचाक प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान इचाक नावाडीह में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. जयनगर प्रखंड बरकट्ठा विधानसभा के युवा नेता उमेश यादव के प्रयास से क्षेत्र में विकास की गतिविधियां संचालित होने में मदद मिल रही है. इस दौरान इचाक नावाडीह के मुखिया नंदकिशोर राम, संतोष यादव, विनोद यादव, कालू यादव, अमित यादव, पिंटू यादव, अनिल उपाध्याय, पवन यादव, दुलारी रानी, मिथिलेश यादव, राजेश प्रजापति, मलिक यादव, विजय कुमार यादव सहित कई लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें–सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-criminals-robbed-from-weekly-haat-money-and-mobiles-looted-from-shopkeepers/">सिमडेगा
: साप्ताहिक हाट में अपराधियों ने की लूटपाट, दुकानदारों से लूटे पैसे और मोबाइल [wpse_comments_tempate]
कोडरमा : 200 केवीए ट्रांसफार्मर का किया गया उद्घाटन

Leave a Comment