तीन घंटे ठप रहा सीसीएल का उत्पादन और डिस्पैच दूसरी खबर
जिला खनन पदाधिकारी ने बालू घाटों का किया निरीक्षण
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद भी सतगावां प्रखंड के विभिन्न नदियों से बालू खनन बडे़ पैमाने पर की जा रही है. तस्करी की शिकायत पर जिला खनन पदाधिकारी दरोगी राय ने शनिवार को प्रखंड के टेहरो, मीरगंज, दुमदुम्मा, मरचोई, समलडीह, माधोपुर, शिवपुर आदि बालू घाटों का निरीक्षण किया. जिला परिवहन पदाधिकारी के निरीक्षण से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. ज्ञात हो कि जिला उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. एक दिन पूर्व समलडीह घाट से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना ले लाई थी. बालू घाटों का निरीक्षण का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी दरोगी राय कर रहे थे. इधर काफी दिनों से सतगावां थाना क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी. खनन विभाग पर सवाल उठाया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी आनंद कुमार साह अपने दलबल के साथ मौजूद थे. तीसरी खबर
मधुमक्खी के हमले से पंचगावां निवासी घायल
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचगावां में शनिवार को मधुमक्खी के हमले से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान पंचगावां निवासी रामेश्वर मेहता, उम्र 45 वर्ष, पिता खेदन मेहता के रूप में हुई है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रामेश्वर मेहता शनिवार को पंचगावां जंगल में दातून लाने गए थे. इसी दौरान मधुमक्खी के झुंड ने उन पर अचानक हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे, जहाँ उनका इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-officials-of-the-block-reached-lakhaidih-for-the-visit-of-ias-officers/">डुमरिया
: आईएएस अधिकारियों के दौरे को लेकर लखाईडीह पंहुचे प्रखंड के पदाधिकारी चौथी खबर
उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित
alt="" width="600" height="300" /> Koderma : सतगावां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भक्त ने कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों व सहिया दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण भक्त ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहें हैं. लोगों को बेहतर सेवा दी जाती है. स्वास्थ्य विभाग के सभी सदस्य टीम के रूप में कार्य करते हैं और सभी का भरपूर सहयोग मिलता है. वहीं राज्य स्तर व जिला स्तर से भी कई बार प्रशस्ति पत्र दिया गया. इस उपलब्धि के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी. मौके पर बीपीएम मनोज राम सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी व सहिया दीदी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment