Search

कोडरमा  :  आर्म्स एक्ट के तहत 4 अभियुक्तों को भेजा गया जेल

Koderma :  दुर्गा पूजा को लेकर इन दिनों पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. एसपी के निर्देश के बाद हर चौक-चौराहे पर पुलिस की गश्ती देखी जा रही है. पूजा पंडालों के आस-पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. किसी भी असामाजिक व्यक्ति पर नजर रखने के आदेश दिये गये हैं. इसी को लेकर पिपचो चौक के अगल-बगल से 4 अभियुक्त को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी अभियुक्त चौक के पास ही घूम रहे थे, जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा ने दलबल को भेजकर सभी चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जयनगर थाना कांड संख्या 185/22, धारा 379/511/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. अभियुक्त जीतेन्द्र पासवान, मनोज पासवान, पिंटू साव, संदीप ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. इसे भी पढ़ें–पटमदा">https://lagatar.in/patamada-the-eighth-form-of-the-mother-is-worshiped-on-maha-ashtami/">पटमदा

: महाअष्टमी पर मां के आठवें स्वरूप की हुई पूजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp