Search

कोडरमा : कुपोषण मुक्त भारत बनाने की सेविकाओं को दिलाई गई शपथ समेत 4 खबरें

Koderma : पोषण माह 2023 के तहत मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय के सीडीपीओ कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुपोषण मुक्त भारत बनाने को लेकर सभी सेविकाओं को शपथ दिलाई गई. मौके पर सभी सेविकाओं ने कुपोषण मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया. साथ ही पोषण अभियान के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर सीडीपीओ राम सुमन प्रसाद ने बताया खान-पान में मोटे अनाजों का उपयोग बहुत जरूरी है. वहीं प्रवेक्षिका माधुरी कुमारी व सुधा कुमारी ने बताया कि हमारे समाज में कुपोषण एक अभिशाप है. अभिशाप को दूर करने के लिए बाल विकास परियोजना द्वारा हर साल पूरे सितंबर माह को पोषण महीना के रूप में मनाते हैं. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती माताओं को पोषण संबंधित जानकारी दी जाती है. इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविकाएं आदि मौजूद रहीं. इसे भी पढ़ें :ट्राइबल">https://lagatar.in/state-government-is-encouraging-entrepreneurs-from-tribal-community-jitendra-singh/">ट्राइबल

समुदाय के उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही राज्य सरकार : जितेंद्र सिंह
दूसरी खबर

17 सितंबर से आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/15rc_m_229_15092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Koderma : आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच हर गांव हर वार्ड में चलाया जायेगा. इसके तहत आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा के रूप में तीन तरह के प्रोग्राम चलाए जायेंगे. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम में फ्रंटलाइन वर्कर सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं आयुष्मान मित्र द्वारा 17 से लेकर 19 तारीख तक गृह भ्रमण का कार्य किया जाएगा. इस दौरान जितने भी बचे हुए लाभार्थी हैं उनका आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा. आयुष्मान कार्ड कुल 5.48 लाख लोगों का बनना था उसमे से 3.42 लाख लोगो का आयुष्मान कार्ड बन चुका है. शेष बचे 2. 06 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भव कार्यक्रम के दौरान बनना है (जिनका आधार मोबाइल से लिंक होगा और राशन कार्ड और आधार कार्ड का सारा डाटा सही होगा, उनका ही आयुष्मान कार्ड बन सकता है).

20 सितंबर से आयुष्मान मेला

आयुष्मान मेला 20 तारीख से लेकर 30 तारीख तक अलग-अलग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जा रहा है, इसके तहत आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड और मरीज का चयन और मरीज का इलाज किया जाना है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर, मरकच्चो, कोडरमा, सतगावां में 30 सितम्बर, रेफेरल अस्पताल डोमचांच और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवारा में 23 सितम्बर तथा सभी HWC और UPHC गमो तथा फ़रिन्दा में 20,22,27 और 29 सितंबर को आयुष्मान मेला लगेगा. आयुष्मान सभा 2 अक्टूबर को हर गांव हर वार्ड में होगा. इसमें ग्राम वाइज आयुष्मान कार्ड की सूची और आयुष्मान कार्ड वितरण, आयुष्मान के तहत इलाज कहां-कहां किया जाता है और जितने मरीज मेला के दौरान इलाज हुआ है, उसकी सूची गावंवासियो को दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-in-rape-cases-speedy-trials-should-be-conducted-and-the-culprits-should-be-punished-sp/">गिरिडीह

: दुष्कर्म के मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाएं- एसपी
तीसरी खबर

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/15rc_m_221_15092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Koderma : जयनगर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर जयनगर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अंजू देवी ने किया. स्वास्थ्य मेला मे मुख्य अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी शामिल हुईं. इस मेला मे ग्रामीण क्षेत्र के काफी लोग पहुंचे तथा स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया. स्वास्थ्य मेला में कुल 17 स्टॉल लगाए गए थे. इसमें ओपीडी काउंटर, टीवी कुष्ठ मलेरिया की जांच काउंटर, शिशु स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत, आयुष, टीकाकरण, गैर संचारी रोग, दवा वितरण आदि के काउंटर लगाए गए थे. इस मौके पर योग प्रशिक्षण शिविर भी लगाया गया था. प्रखंड के कई जगहों से आए लगभग ढाई सौ मरीजों का इलाज किया गया और मरीजों के बीच दवा बांटे गये. वहीं गोल्डन आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. इस मौके पर उप प्रमुख राज नारायण सिंह, जिप सदस्य केदारनाथ यादव, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष मिसवाउदीन खान, बीपीएम सालंद्र तिवारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, डॉक्टर सुरेश कुमार राणा, डॉक्टर संदीप कुमार गुप्ता के कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, जनप्रतिनिधी मौजूद थे. चौथी खबर

तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/15rc_m_163_15092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Koderma : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्र छात्राओ को तंबाकू से होने वाली हानि के बारे बताया गया. साथ ही बताया गया कि किस तरह यह हार्ट की बीमारी को बढ़ावा दे रहा है. तंबाकू से मुंह का कैंसर होने के बाद किस तरह यह उनके परिवार को बर्बाद कर देता है. छात्र-छात्राओं के बीच में स्लोगन राइटिंग कंपटीशन भी करवाया गया. जिसमें प्रथम स्थान तानिया कुमारी, द्वितीय स्थान अंजू कुमारी जबकि तृतीय स्थान नीतू कुमारी ने प्राप्त किया. इस दौरान छात्र/छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये. कार्यक्रम के उपरांत छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि वे तंबाकू का सेवन नही करेंगे. साथ ही अपने परिजनों को इससे होने वाले बीमारियों के बारे में बताएंगे. कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण टीम की तरफ से जिला परामर्शी दिपेश कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार, विद्यालय के प्राचार्य धर्मचंद मंडल, सहायक शिक्षक जोगेंद्र प्रसाद, संतोष प्रसाद, रवि कुमार, हरिहर सिंह, रामचंद्र दास, श्रीकांत कुमार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp