Search

कोडरमा : मरकच्चो मार्ग पर सड़क किनारे 40- 50 सूखे पेड़, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

Koderrma : मरकच्चो - बरियारडीह मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे 40 से 50 सूखे पेड़ बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. सड़क के किनारे ये सूखे शीशम के पेड़ कभी भी गिर सकते हैं. इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर कभी भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. इस मुख्य मार्ग पर जिला एवं प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. सैकड़ों गाड़ियां दिन- रात इस रास्ते से गुजरती है. पर पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया है. इन पदाधिकारियों का ध्यान तब पड़ता है जब किसी तरह की कोई दुर्घटना हो जाए.

तीन साल पहले हो चुकी है दुर्घटना

मालूम हो कि 3 वर्ष पूर्व मरकच्चो-बरियाडीह रोड स्थित पिपराडीह चौक पर सूखे पेड़ की टहनी खेल रहे दो सगे भाइयों पर गिर गयी थी. एक भाई के दोनों पैर टूट गये थे. इन सूखे पेड़ों को समय रहते नहीं हटाया गया तो राहगीर को बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. अब सूखे पेड़ की टहनी तेज हवा चलने पर अपने आप टूट कर गिरने लगे हैं. ग्रामीणों व राहगीरों ने बताया कि पेड़ धीरे- धीरे सड़ते चले जाएंगे और एक दिन किसी राहगीर को अपनी चपेट में ले लेंगे. कई ऐसे पेड़ हैं जो कि घर से बिल्कुल सटे हैं. बच्चों से खचाखच भरी बस स्कूल बस भी यहां से गुजरती है.
इसे भी पढ़ें – दुमका">https://lagatar.in/criminals-shot-policeman-for-opposing-robbery-in-dumka/">दुमका

में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp