लोग वनांचल चाहते थे, हमलोगों के आंदोलन के कारण झारखंड नाम पड़ा : हेमंत
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार, तुलसी कुमार, राणा लोकल, सचिव सहदेव मंडल, महिला नेत्री नीलम शाहाबादी, राजू साव, विनोद कुमार दास, रामदेव सिंह,अमरनाथ यादव, अनीता देवी, परमेश्वर यादव, नरेश कुमार शर्मा, रंजीत दास मुन्ना कुमार दास, द्वारका दास, राजेंद्र दास, विनोद दास, हुलास दास, जगदीश दास, सहदेव दास समेत कई पार्ट कार्यकर्ता मौजूद थे. दूसरी खबरमुहर्रम को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
alt="" width="600" height="320" /> Koderma : मुहर्रम को लेकर डोमचांच एवं नवलसाही थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान और नवलसाही थाना प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया. शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए फ्लैग मार्च निकला जो डोमचांच बाजार, शहीद चौक, बगड़ो, नावाडीह, कटहरियाटांड, नवादा, नवलसाही आदि जगहों गया. फ्लैग मार्च में पुलिस के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद थे. लोगों ने झंडा बैनर के साथ अपने-अपने अखाड़ा समूह में पुलिस का साथ दिया. वहीं पुलिस सभी अखाड़ों में गई और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. मौके पर डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, नवलसाही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एसआई विनय कुमार, नीरज कुमार, कमल लाल तांती सहित दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-23-raiyatdars-of-potka-handed-over-land-papers-to-dclr-for-compensation/">जमशेदपुर
: पोटका के 23 रैयतदारों ने डीसीएलआर को सौंपा मुआवजा के लिए जमीन का कागजात
alt="" width="600" height="320" /> तीसरी खबर
बाल संरक्षण इकाई ने जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
alt="" width="600" height="320" /> Koderma : जिला बाल संरक्षण इकाई, कोडरमा द्वारा मरकच्चो प्रखंड में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आंगनबाड़ी सेविकाओं व अन्य स्टेकहोल्डर को फोस्टर केयर (पालन-पोषण, देख-रेख) स्पॉन्सरशिप, पोक्सो, बाल संरक्षण से संबंधित विषयों की जानकारी दी गई. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी कोडरमा नरेंद्र कुमार सिंह ने फोस्टर केयर के अंतर्गत इच्छुक दंपत्ति को चिन्हित करने को कहा. दत्तक ग्रहण आदि विषयों पर और स्पॉन्सरशिप के संबंध में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में एलपीओ दिनेश कुमार पाल ने बाल विवाह, बाल श्रम एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका माधुरी कुमारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी पुष्पा कुमारी सिंह, कैलाश यादव और आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहे.
alt="" width="600" height="320" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment