Search

कोडरमा : जुआ खेलते हुए 6 जुआरी गिरफ्तार, 41 हजार नकद बरामद

Koderma : डोमचांच थाना पुलिस ने रायडीह मोड़ स्थित क्रशर के पीछे चल रहे जुआ अड्डा पर छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 6 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से सात दोपहिया वाहन, 41 हजार 214 रूपये नकद बरामद किया गया है. थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी कि रायडीह मोड़ स्थित क्रशर के पीछे ग्रुप बनाकर कई युवक जुआ खेल रहे हैं. छापेमारी की गई तो जुआ खेलते हुए नेतलाल कुमार मेहता, काली मंडा, बसंत मेहता, पप्पू यादव; दोनों पफुलवरिया, ललेश कुमार मेहता; बेहराडीह, मनोज कुमार मेहता; मसनोडीह, सुमन कुमार, नावाडी को गिरफ्तार किया गया. वहीं जुआ स्थल से 06 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक मोबाइल, 41 हजार 214 रूपये नकद व ताश की गड्डी बरामद किया गया. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-lottery-for-the-third-phase-of-the-light-house-project-housing-allotted-to-42-applicants/">रांची

: लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण की हुई लॉटरी, 42 आवेदकों को आवास आवंटित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp