: तिरुलडीह के ग्रामीण डाक सेवक की हार्ट अटैक से मौत
कोडरमा : मोटरसाइकिल लूटकांड में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार, गुफ्त सूचना पर हुई छापेमारी
Koderma : जिले में लगातार हो रहे बाइक चोरी की घटना को लेकर कोडरमा पुलिस अधीक्षक ने दबिश बढ़ाने के आदेश दिय़े थे. एसपी के निर्देशानुसार ही टीम गठित की गई. मरकच्चो पुलिस व टेक्निकल सेल के सहयोग से छापेमारी कर मोटरसाइकिल लूट में शामिल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह 1 स्थित गुप्ता लाइन होटल के समीप से 21 जून की रात 8 बजे मोटरसाइकिल गायब हो जाने को लेकर भरत शर्मा ने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया था जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. इसे भी पढ़ें- चांडिल">https://lagatar.in/chandil-gramin-dak-sevak-of-tiruldih-dies-of-heart-attack/">चांडिल
: तिरुलडीह के ग्रामीण डाक सेवक की हार्ट अटैक से मौत
: तिरुलडीह के ग्रामीण डाक सेवक की हार्ट अटैक से मौत

Leave a Comment