Koderma : कोडरमा प्रखंड अंतर्गत बिच्छीपहरी में नवनिर्मित भव्य मंदिर को लेकर श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा नव दिवसीय हवनात्मक रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महायज्ञ के उद्घाटनकर्ता ध्वजाधारी धाम के महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज, मुख्य अतिथि के रूप में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश कुमार पंडित, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रधान शालिनी गुप्ता, जूही दासगुप्ता रजनी बाला, महेंद्र यादव, विजय यादव, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, सुरेश यादव, संतोष साव, किशोर सा, गिरधारी साव उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया.
इसे भी पढ़ें-बोकारो : अब शराब दुकानों पर सेल्समैन लिख रहे हैं शराब पीने वाले ग्राहकों के नाम
इस मौके पर महायज्ञ के उद्घाटनकर्ता महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है. समाज में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. यज्ञ से पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. यज्ञ स्थल से 11 सौ महिलाएं सिर पर कलश लेकर अम्बाटांड, चांदेडीह, पुतो होते हुए उत्तरवाहिनी गादेडीह नदी पहुंची. जहां यज्ञाचार्य पंडित श्री पवन देव पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया. इसके बाद महिलाएं जल लेकर वापस यज्ञ मंडप पहुंची. वही कलश यात्रा के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. बैंड बाजे की धुन पर लोग झूमते नजर आए. महायज्ञ समिति के सत्येंद्र पंडित ने बताया कि सभी ग्राम वासियों के सहयोग पर महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-घर आया बेटा : पांच साल बाद अपने गांव आये सीएम योगी, मां सावित्री देवी से मिले, 28 साल बाद यहां बितायेंगे रात
यज्ञ में यज्ञ आचार्य के रूप में अयोध्या धाम के पंडित श्री पवन देव पांडेय, सुश्री जया शास्त्री एवं प्रवचनकर्ता के रूप में बाल व्यास पुष्पेंद्र जी महाराज कार्यक्रम को संपन्न कराएंगे. 12 मई को पूजन संपूर्ण हवन पूर्णाहुति आरती ब्राह्मण भोज विदागिरी एवं रात्रि प्रसाद और भंडारा के साथ महायज्ञ का समापन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्वजनिक यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष प्रेम किशोर पंडित, सचिव गोपाल राणा, कोषाध्यक्ष सहदेव कुमार पंडित, उप कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश पंडित, संरक्षक छोटू राम पंडित, रूपेश पंडित, मेहलाल पंडित, विकास निरंजन, बुधलाल पंडित, विकास राणा, पंकज पंडित, विवेक राणा, चेतलाल राणा, संजय पंडित, सुभाष पंडित, पिंटू राणा, भोला राणा, सतीश राणा, संतोष पंडित, संकर राणा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
[wpse_comments_template]