Search

कोडरमा : हाइवा की चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, लोगों ने किया रोड जाम

Koderma : कोडरमा जिले के डोमचांच थाना के बगडो पंचायत के बरमसिया गांव के समीप मंगलवार की सुबह हाइवा की चपेट में आने से 60 वर्षीय इशाक मियां की मौके पर ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार वह सड़क के किनारे चल रहे थे. इसी दौरान हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/bill-to-make-delhis-lieutenant-governor-more-powerful-introduced-in-lok-sabha-kejriwal-declared-unconstitutional/38012/">दिल्ली

के उप-राज्‍यपाल को और शक्तिशाली बनाने वाला विधेयक लोकसभा में पेश, CM केजरीवाल ने अंसवैधानिक करार दिया

  स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम 

घटना के बाद गुस्सायें स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डोमचांच थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-the-debris-of-the-shabby-roof-of-the-room-narrowly-survived/38001/">बोकारो

: कमरे की जर्जर छत का गिरा मलबा, बाल- बाल बचे लोग

लापरवाही से होता है हादसा

ज्ञात हो कि बगड़ो पंचायत क्षेत्र में कई पत्थर खदानें है, जहां से पत्थर की ढुलाई कर क्रेशर तक पहुंचाया जाता है लेकिन ढुलाई में लगे हाइवा में कम उम्र के लड़के चालक का कार्य करते हैं. अनुभव नहीं होने की वजह से अकसर इस तरह की दुर्घटना होती रहती है. और लोगों की जान तक चली जाती है. कई चालक के पास तो ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं होता है. हाइवा के मालिक भी थोड़े से पैसे बचाने के लिए कम उम्र के बच्चों को ड्राइवर के रूप में रख लेते हैं. और अपनी गाड़ी उनके हाथ  में सौंप देते है. जिससे आए दिन हादसे की संभावना बनी रहती है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-workers-death-due-to-not-getting-ambulance-on-time-family-commits/37991/">धनबाद

: समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp