Search

कोडरमा: प्रतिबंधित मांस के साथ एक शख्स गिरफ्तार, चालक और उपचालक पहुंचे जेल, बस भी जब्त

Koderma: जिला पुलिस ने आज एक बस से प्रतिबंधित मांस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. प्रतिबंधित मांस राजधानी नाम की बस से नवादा से बंगाल ले जाई जा रही थी. दरअसल इस संबंध में पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर सदर थाना प्रभारी अवधेश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस ने बस चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए उक्त बस चालक और उपचालक के साथ बस को जब्त कर लिया है. इसे भी पढ़ें- पलामू:">https://lagatar.in/palamu-police-reveals-suicide-incident-sister-and-brother-in-law-buried-body/44070/">पलामू:

पुलिस ने किया आत्महत्या की घटना का खुलासा, बहन और जीजा ने दफनाया शव
[caption id="attachment_44131" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-31-at-19.36.20.jpg"

alt="प्रतिबंधित मांस के साथ एक शख्स गिरफ्तार, चालक और उपचालक पहुंचे जेल, बस जब्त" width="600" height="400" /> प्रतिबंधित मांस के साथ एक शख्स गिरफ्तार, चालक और उपचालक पहुंचे जेल, बस जब्त[/caption]

गिरफ्तार लोगों को भेजा गया जेल

पकड़ी गई बस नवादा से बंगाल जा रही थी. जिसमें से प्रतिबंधित मांस को बरामद किया गया है. इस मामले में बस के चालक रजौली निवासी गुड्डू अंसारी, उपचालक नवादा निवासी मुन्ना अंसारी व वसीम आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि प्रतिबंधित मांस ले जाने में शामिल लोग अलग अलग तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं. आए दिन इस तरह की बात सामने आती रहती है. कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि बजरंग दल के लोग प्रतिबंधित मांस से लदी गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देते हैं. इसे भी पढ़ें- महुआ">https://lagatar.in/fire-in-the-forest-for-mahua-flower-impact-on-wildlife/44102/">महुआ

के फूल के लिए जंगल में लगायी जा रही आग, वन्य जीवों पर पड़ रहा असर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp