Search

कोडरमा: चलते हाइवा में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Koderma: चलते हाइवा में अचानक आग लग गई. घटना नवलशाही थाना क्षेत्र की है. जहां कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग के कानिकेंद जंगल के समीप सड़क से गुजर रही एक हाइवा में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते हाइवा धू-धू कर जलने लगा. तभी चालक ने जल्द ही केबिन में रखे कुछ जरूरी सामान को बाहर निकाला और पास पड़े रेत से आग बुझाने का प्रयास किया. जल्द ही लोगों की भीड़ जुट गई. सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. सूचना मिलने पर नवलशाही थाना को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. लगभग पौने घंटे के बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची व हाइवा में लगे आग पर काबू पाया. चालक चंदन ने बताया कि हाइवा डेहरी ऑनसोन निवासी अरुण सिंह का है. इसे लेकर वे देवघर जा रहा थे. कोडरमा के पास से ही ट्रक से हल्का धुंआ उठना शुरू हो गया था, जिसे उसे कुछ समझ नहीं आया. नवलशाही पार करते करते ही धुंआ काफी तेज हो गया. जब हाइवा को खड़ा किया तो कुछ समझ आया. इसे भी पढ़ें- पूर्व">https://lagatar.in/former-raw-chief-joshi-is-the-new-chairman-of-national-security-advisory-board/">पूर्व

RAW प्रमुख जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के नये अध्यक्ष  
Follow us on WhatsApp