नेता वैभव सिन्हा को हत्या की साजिश की आशंका
कोडरमा : धोखे से नकली नोट बदलने वाली महिला धरायी, एक फरार, पुलिस कर रही मामले की जांच

Koderma : धोखे से नकली नोट बदलने के आरोप में शुक्रवार को एक महिला को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. रांची निवासी इस महिला का नाम बबीता खलखो है. जबकि उसके साथ एक अन्य महिला रानी वर्मा (रांची) भागने में सफल रही. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार कोडरमा थानाक्षेत्र के पेठियाबागी स्थित एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र, जो आदित्य वर्मा द्वारा संचालित है, में स्कूटी सवार उक्त दो महिलाएं पहुंचती हैं. दोनों बड़े नोट के बदले छोटे नोट की मांग करती है. केन्द्र द्वार उन्हें 20 हजार के बड़े नोट के बदले छोटे नोट दे दिये जाते हैं. सेवा केन्द्र के कर्मी को नोट गिनते हुए एहसास हुआ कि नोट असली नहीं हैं. जब तक वह कुछ बोलते महिलाएं नोट लेकर जा चुकी थी. इसे भी पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-leader-vaibhav-sinha-suspects-murder-conspiracy/">कांग्रेस
नेता वैभव सिन्हा को हत्या की साजिश की आशंका
नेता वैभव सिन्हा को हत्या की साजिश की आशंका
Leave a Comment