Search

कोडरमा: ACB ने पंचायत सचिव को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

Koderma: कोडरमा के जयनगर प्रखंड के डंडाडीह पंचायत सचिव टोकन साव को बुधवार को एसीबी की टीम ने घूस के आरोप में गिरफ्तार किया. एसीबी टीम गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग लेकर गयी. मिली जानकारी के अनुसार नईटांड पंचायत के पथलकुदवा तालाब के पास डंडाडीह के ग्रामीण लाखपत यादव ने मनरेगा योजना के तहत समतलीकरण कराया था. बताया जाता है कि उसी के भुगतान को लेकर पंचायत सचिव ने पैसे की मांग की थी. इसे भी पढ़ें-  गृह">https://lagatar.in/why-is-the-modi-government-trying-to-save-ajay-mishra-teni-minister-of-state-for-home/">गृह

राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है मोदी सरकार         

टीम ने 4500 रुपये घूस लेते दबोचा

ACB टीम तय जगह पर पहुंची और उसे 4500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गयी. बताया जाता है कि जयनगर प्रखंड में एसीबी टीम की यह तीसरी कार्रवाई है. इसके पहले अंचल नाजिर प्रमोद कुमार बक्सी और जयनगर थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक निशाद अहमद को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें-   लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियता

में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp