राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है मोदी सरकार
टीम ने 4500 रुपये घूस लेते दबोचा
ACB टीम तय जगह पर पहुंची और उसे 4500 रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. एसीबी की टीम उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गयी. बताया जाता है कि जयनगर प्रखंड में एसीबी टीम की यह तीसरी कार्रवाई है. इसके पहले अंचल नाजिर प्रमोद कुमार बक्सी और जयनगर थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक निशाद अहमद को एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था. इसे भी पढ़ें- लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियतामें मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment