Search

कोडरमा : 12 से ज्यादा मामले का आरोपी अपराधकर्मी सुरेश साव गिरफ्तार

Koderma : जयनगर कांड सहित 12  से ज्यादा मामलों का आरोपी  कुख्यात  अपराधकर्मी सुरेश साव को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुरेश साव  कई मामलों में फरार चल रहा था, पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी. पुलिस अधीक्षक कोडरमा के द्वारा टीम गठित कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इस गठित टीम में जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश सिन्हा सहित तकनीकी शाखा के कई कर्मी मौजूद थे.जिन्होंने कुख्यात अपराधकर्मी सुरेश साव को  कोडरमा रेलवे स्टेशन के सामने तिलैया बस डिपो से गिरफ्तार कर लिया.ज्ञात हो कि उसके  खिलाफ जयनगर, बरकट्ठा, चंदवारा, बगोदर सहित कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें-हैदरनगर:">https://lagatar.in/haidernagar-holi-milan-ceremony-organized-in-bada-pagoda/">हैदरनगर:

शिवालय में होली मिलन समारोह का आयोजन स्वीकारोक्ति बयान में अपराधकर्मी ने कबूल किया कि अपने प्रतिद्वंदी बबलू राय के गिरोह के विरुद्ध गोली चलायी थी. बताया गया कि सुरेश साव के विरुद्ध आपराधिक इतिहास है.सारे आपराधिक मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है. ज्ञात हो कि कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए इसे जेल भी भेजा गया है. जेल की सजा काटने के पश्चात फिलहाल फरार चल रहा था. अपराधकर्मी ने स्वीकार किया कि होली के अवसर पर बड़ी घटना करने की साजिश रचने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp