Search

कोडरमा: जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की फरियाद

Koderma: समाहरणालय परिसर में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की गुहार सुनी गई. और जनता से प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को समस्या के समाधान को लेकर निर्देशित किया गया. जनता दरबार में आरागारो की रहने वाली सुगिया देवी ने विधवा पेंशन चालू कराने की गुहार लगाई है. आपको बता दें कि सुगिया देवी का विधवा पेंशन किसी कारणवंश रुक गया था. लिहाजा इसके संबंध में अपर समाहर्ता को अवगत कराया गया. वहीं चोपनाडीह की अलखा ने रुके हुए विद्धा पेंशन को चालू कराने को लेकर आवेदन दिया है. इसे भी पढ़ें- VBU">https://lagatar.in/vacancy-for-assistant-professor-in-vbu-hazaribagh-apply-soon/37732/">VBU

हजारीबाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन [caption id="attachment_37760" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-15-at-14.48.21.jpg"

alt="अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की फरियाद" width="600" height="400" /> अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की फरियाद[/caption]

सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश जारी

अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देशित करते हुए कहा कि, रुके हुए पेंशन की प्रक्रिया की जांच करते हुए, पेंशन चालू करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अतिरिक्त रिवा देवी ग्राम आरागारो, मो. तबसुम ग्राम झलपो, मो. मोइउद्दीन, सोनी कुमार ग्राम चंदवारा, अजय राणा ग्राम चुटियारो व सुलतान रजक ग्राम चांद्रोडीह ने राशन कार्ड बनाने को लेकर आवेदन दिया. अपर समाहर्ता ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देशित किया है. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम व लिपिक सौरभ सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सिपाहियों">https://lagatar.in/macp-case-of-police-personnel-high-court-directed-the-government-to-resolve-the-matter-soon/37718/">सिपाहियों

की MACP का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार को जल्द मामला सुलझाने का दिया निर्देश [caption id="attachment_37761" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-15-at-14.48.22.jpg"

alt="अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की फरियाद" width="600" height="400" /> अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की फरियाद[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp