हजारीबाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन [caption id="attachment_37760" align="aligncenter" width="600"]
alt="अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की फरियाद" width="600" height="400" /> अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की फरियाद[/caption]
सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश जारी
अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देशित करते हुए कहा कि, रुके हुए पेंशन की प्रक्रिया की जांच करते हुए, पेंशन चालू करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अतिरिक्त रिवा देवी ग्राम आरागारो, मो. तबसुम ग्राम झलपो, मो. मोइउद्दीन, सोनी कुमार ग्राम चंदवारा, अजय राणा ग्राम चुटियारो व सुलतान रजक ग्राम चांद्रोडीह ने राशन कार्ड बनाने को लेकर आवेदन दिया. अपर समाहर्ता ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देशित किया है. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम व लिपिक सौरभ सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सिपाहियों">https://lagatar.in/macp-case-of-police-personnel-high-court-directed-the-government-to-resolve-the-matter-soon/37718/">सिपाहियोंकी MACP का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार को जल्द मामला सुलझाने का दिया निर्देश [caption id="attachment_37761" align="aligncenter" width="600"]
alt="अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की फरियाद" width="600" height="400" /> अपर समाहर्ता ने सुनी लोगों की फरियाद[/caption]
Leave a Comment