Search

कोडरमा : तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा

Koderma : उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल से तिलैया डैम में साहसिक खेल हेतु एडवेंचर स्पोर्ट्स कराने के लिए 15 अभ्यर्थियों का ट्राइल लिया गया. यह ट्राइल पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची के मार्गदर्शन पर किया गया. जिसमें 10 अभ्यर्थी सफल हुए. इन 10 अभ्यर्थियों को पर्यटन विभाग कोडरमा से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट्स का विकास किया जा सके. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/210-crore-spent-under-csr-in-jharkhand-in-one-year/">झारखंड

में एक साल में सीएसआर के तहत खर्च हुए 210 करोड़

एडवेंचर स्पोर्ट्स होने से युवाओं को काफी फायदा होगा

तिलैया डैम में एडवेंचर स्पोर्ट्स होने से यहां के युवाओं को काफी फायदा होगा और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान होंगे. साथ ही वहां के ग्रामीण लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है. इस कार्य से जिले में पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा होगा और इस क्षेत्र का विकास होगा. चयनित अभ्यर्थियों को एनएएफ चैप्टर झारखंड बिहार के प्रशिक्षु द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-mega-plan-of-municipal-corporation-budget-of-1-crore-for-sterilization-of-stray-dogs/">मुजफ्फरपुर

: नगर निगम का मेगा प्लान, आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए 1 करोड़ का बजट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp