Koderma : झुमरीतिलैया शहर के बाईपास रोड स्थित न्यू कामेश्वरी क्लीनिक में गुरुवार को प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि बाद में प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मुआवजे पर बात बनी. इसके तहत परिजनों को 1.60 लाख देने की बात कही गयी. इसे भी पढ़ें-मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-dead-body-of-woman-missing-for-three-days-police-engaged-in-investigation/">मनोहरपुर
: तीन दिनों से लापता महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस घटना के संबंध में प्रसव कराने पहुंची डेबोचक, चौपारण हजारीबाग निवासी कंचन देवी (पति दशरथ कुमार) की मां बसंती देवी ने बताया कि वह अपनी बेटी का प्रसव कराने बुधवार को कोडरमा सदर अस्पताल ले आयी थी.जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए तिलैया स्थित न्यू कामेश्वरी क्लीनिक में भेजा गया.गुरुवार को क्लीनिक के चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा प्रसव कराने पहुंची महिला का गुरुवार की सुबह इलाज किया गया. जहां इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गयी, जबकि महिला क्लीनिक में इलाजरत है. [wpse_comments_template]
कोडरमा : प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

Leave a Comment