Search

कोडरमा: सफलता के लिए शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण भी जरुरी - मनीष कुमार

Koderma: तिलैया डैम स्थित ग्रिज़ली विद्यालय के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों के लिए कॅरियर काउन्सलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया. बोर्ड की परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें, के बारे में बताया गया. मुख्य अतिथि मनीष कुमार, आईएएस, सब डिविशनल मजिस्ट्रेट कोडरमा ने भाग लिया. उन्होंने उपस्थित बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. क्लीन कोडरमा ग्रीन कोडरमा अभियान के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर आग्रह किया गया कि हर कोई केवल पेड़ ही नहीं लगाएं अपितु उनकी रक्षा भी करें.

"सीखें और परीक्षा का डर मन से निकालें"

इस मौके पर मनीष कुमार ने कहा कि आज के इस दौर में जरुरी है छात्रों को सीखना और वो भी तेजी से सीखना. गलतियों पर नियंत्रण करना तथा परीक्षा का डर अपने मन से निकालना. उन्होंने छात्रों को कहा कF लिखने की आदत डालें, लगातार क्लास जाया करें, शिक्षकों के बारे में कभी भी गलत धारणा ना रखें. दूसरों की गलतियों से सीख लें, अभ्यास बार-बार करें, समय का सदुपयोग करें, खुद पर भरोसा करें, व्यसन से दूर रहें, कर्म को सुधारें क्यूंकि कर्म का प्रतिफल तुरंत मिलता है. खेलों पर ध्यान दें जो कि आर्यभट्ट के सिद्धांत हैं. खेलने से दिमाग भी तेज होता है. उन्होंने छात्रों से कहा कि विषम परिस्थिति में भी नहीं टूटने वाले ही रिकॉर्ड तोड़ते हैं. इसे भी पढ़ें-राजद">https://lagatar.in/controversial-statement-of-rjd-leader-jagdanand-singh-pfi-is-like-rss/">राजद

नेता जगदानंद सिंह का विवादित बयान- आरएसएस की तरह है पीएफआई

विजेता हुए पुरस्कृत

कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ माइंड गेम भी खेला गया और विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में मनीष कुमार का स्वागत करते हुए विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि इस आयोजन से छात्रों को अपने जीवन में सही करियर और सही दिशा प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इस दौरान विद्यालय के छात्र श्रेयांश दुग्गड़, हिमांशु सिंह, भाष्कर कुमार, ऐश्वर्या सुधांशु, प्रिंस कुमार, उदय कुमार, साक्षी प्रिय, जय जयंत, सक्षम कुमार, वेदांत कुमार सहित सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया और उपस्थित मुख्य अतिथि से प्रश्न पूछा और उनके सवालों का जवाब दिया.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन सुप्रतिम बोस ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार ने दिया. इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक विजय सिंह, जीतेन्द्र चौधरी, बुद्ध देब नश्कर, शिक्षक कुमार राजीव, पंकज उपाध्याय, संजीव कुमार जयसवाल, नागेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रवि शंकर, संजय कुमार सिन्हा, रवि दत्त पांडेय आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/arms-and-cartridges-of-army-reaching-the-naxalite-and-militant-organizations-operating-in-jharkhand/">झारखंड

में सक्रिय नक्सली व उग्रवादी संगठनों तक पहुंच रहे सेना के हथियार और कारतूस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp