Search

कोडरमा : आंगनबाड़ी सेविका और ढिबरा मजदूरों ने दिया धरना समेत 3 खबरें

Koderma: झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ, झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, कोडरमा ढिबरा मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया गया. उर्मिला चौधरी क्लीनिक से सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकाला गया. जुलूस समाहरणालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन में तब्दील होगा गया. धरना की अध्यक्षता एटक जिला अध्यक्ष विनोद पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि रसोइयों के साथ केंद्र व राज्य सरकार नाइंसाफी कर रही है. वहीं जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि जिस देश में नारी सशक्तिकरण बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया जाता है. उस देश में लाखों रसोइयों को एक दिन की मजदूरी 66 रुपए दिया जा रहा है. राज्य सरकार अपना हिस्सा देती है लेकिन केंद्र सरकार नहीं देती. इसकी वजह से पिछले कई महीनों से रसोइयों सेविका सहायिका को मानदेय नहीं मिल रहा है. मजदूर को मानदेय नहीं मिल रहा है. इसे भी पढ़ें :सामाजिक,">https://lagatar.in/pathalgadi-should-be-done-on-social-and-religious-grounds-shiva-kachhap/">सामाजिक,

धार्मिक जमीन पर करें पत्थलगड़ी : शिवा कच्छप
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/16rc_m_230_16092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बोला हमला

वहीं जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोडरमा जिला जाकर घोषणा की थी कि ढिबरा चुनना लीगल है. उसी रात ढिबरा लदा ट्रक डोमचांच थाना प्रभारी ने पकड़ा और ड्राइवर को जेल भेज दिया. इतना ही नहीं सैकड़ों ढिबरा मजदूरों पर झूठा मुकदमा किया गया. राज्य सरकार व जिला प्रशासन अगर ढिबरा चुनन गलत है तो ढिबरा मजदूरों को लीगल काम दिया जाए. मौके पर प्रमिला देवी, संतोषी देवी, सरस्वती देवी, धनेश्वरी देवी, तुलावती देवी, गुड़िया देवी, आशा देवी, ममता देवी, सविता देवी, ललिता देवी, गिरिजा देवी, कुर्मी देवी, बसमतिया देवी, बसवा देवी, सलमा खातून, सुमित देवी, अनीता देवी, गीत देवी, रेणु देवी, मंगरी देवी, रूबी देवी, शीला देवी, पिंकी देवी, नाजिया देवी, आरती देवी, आदिया देवी, शांति देवी व अन्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम यादव ने किया. दूसरी खबर

अधूरे आवास को जल्द पूरा करने वाले पंचायतों को किया जायेगा पुरस्कृत

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/16rc_m_152_16092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Koderma:  मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को प्रमुख विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लंबित योजनाओं को पूरा कराने को लेकर बैठक हुई. बैठक के दौरान प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे आवासों को जल्द पूर्ण कराने के लिए 15 सितंबर से आगामी 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान ``चलो करो आवास पूरा`` चलाया जा रहा है. प्रखंड के सभी पंचायतो को मिला कर 37 आवास अधूरे हैं. इस सभी अधूरे आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराना है. जो भी पंचायत सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कर लेंगे उस पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा. बैठक के बाद प्रमुख ने सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवा के विभिन्न गांवों का दौरा भी किया तथा वहां अपूर्ण आवास के लाभुकों से मिल आवास को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर प्रेरित किया. बैठक में बीपीओ राकेश रंजन, पीएम आवास के कॉर्डिंनेटर मो. इस्तियाक के अलावे विभिन्न पंचायतो के मुखिया व पंचायत सेवक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-bridge-to-be-built-on-baghadih-river-mla-laid-foundation-stone/">गिरिडीह

: बाघाडीह नदी पर बनेगा पुल, विधायक ने रखी आधारशिला 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/16rc_m_155_16092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> तीसरी खबर

खेल-खेल में पकड़ लेते हैं जहरीले सांप को शिव पंडित

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/16rc_m_186_16092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Koderma:  मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर निवासी शिबू पंडित जहरीले सांपों को पकड़ने में माहिर हैं. शिबू पंडित को जैसे ही प्रखंड के अलावे दूर दराज से सांप होने की खबर मिलती है, वैसे ही ये सांप पकड़ने को लेकर वहाँ पहुंच जाते हैं. जहरीले से जहरीले सांप को पकड़कर दूर जंगल में जाकर छोड़ देते हैं. शिबू पंडित की मानें तो ये सांप को बड़े ही आसानी से पकड़कर वीरान जंगल में अपने देवी शक्ति से कसम देकर छोड़ते हैं, जिससे किसी को खतरा न हो. लोगों की माने तो जहरीले सांपों को पकड़ना खतरों से खाली नहीं. शिव पंडित ने बताया कि बेरोजगार होने के कारण उनकी माली हालत बहुत ही खराब है. अगर विभाग के द्वारा आर्थिक मदद कर दी जाए तो मेरे भी बच्चे अच्छे से पढ़ लिख लें. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/sss-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="700" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp