Search

कोडरमा: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ANM को मिला प्रशिक्षण

Arun Burnwal Koderma: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में एएनएम कर्मी को कोटपा 2003 से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ रमण व दंत चिकित्सक पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने किया. इसे भी पढ़ें-  गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-rahul-gandhi-surrounds-pm-modi-on-6-thousand-crore-coal-scam-demands-inquiry-by-supreme-court-judge/">गुजरात

 : 6 हजार करोड़  के कोयला घोटाले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग      

निकोटिन नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है

डॉ रमन कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य तम्बाकू नियंत्रण के लिए लोगों में जागरुकता लाना है. तम्बाकू में कई तरह के केमिकल होते हैं. जिनमें निकोटिन प्रमुख है. निकोटिन हमारे नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. इसे लेने से इंसान को क़ुछ समय के लिए बेहतर और हल्का महसूस होता है. जल्दी ही इसकी लत लग जाती है. यही आगे जाकर कैंसर, बांझपन, अस्थमा और दिल की बीमारी का कारण बनता है. इसे भी पढ़ें-   Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-urges-pm-modi-to-intervene-talk-to-putin/">Russia

Ukraine War : यूक्रेन की पीएम मोदी से हस्तक्षेप की गुहार, पुतिन से बात करें…     
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp