Koderma : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एंटी रैगिंग एवं यौन उत्पीड़न प्रकोष्ठ द्वारा बी.एड. सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुओं के लिये रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यह कार्यक्रम प्रकोष्ठ प्रभारी मृदुला भगत के द्वारा संपन्न किया गया. उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एंटीरैगिंग जागरूकता वीडियो साझा कर रैगिंग के कृत्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के बारे में बताया तथा एंटी रैगिंग हेल्पलाइन, एंटी रैगिंग कमेटी, रैगिंग स्क्वॉड के बारे में सभी प्रशिक्षुओं को विस्तृत जानकारी दी. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-organized-public-help-center-in-sadar-block-complex/">चाईबासा
: सदर प्रखंड परिसर में जन सहायता केंद्र का आयोजन इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संजीता कुमारी ने प्रशिक्षुओं को बताया कि यह महाविद्यालया पूर्णतः रैगिंग फ्री है. अतः इस परिसर में रैगिंग में संलिप्त प्रशिक्षुओं पर यूजीसी नियम निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी.इस मौके पर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बी॰एड॰ प्रशिक्षु वकील, राम, प्रदीप, श्वेता, सुमन, पूजा, महिमा, विक्रम, ममता, पवन, सूरज, राहुल, वीरेंद्र, विकास, संदीप आदि ने अपने प्रश्नों के माध्यम से जिज्ञासा को शांत किया. [wpse_comments_template]
कोडरमा : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एंटी रैगिंग एवं यौन उत्पीड़न जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न

Leave a Comment