Search

कोडरमा : असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, सैकड़ों मछलियां मरी

Koderma : डोमचांच प्रखंड के नावाडीह इलाके में एक तालाब में असामाजिक तत्वों जहर डाल दिया. जिसे सैकड़ों मछलियां मर गयी. किसने जहर डाला इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब लोग तालाब की तरफ गये तो देखा की मरी हुई मछली तालाब के उपर तैर रही है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तालाब के मालिक को दी. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dead-body-of-youth-found-near-railway-line-died-after-falling-from-train/">धनबाद

: रेल लाइन के समीप मिला युवक का शव, ट्रेन से गिरकर हुई मौत

लाखों रुपये का नुकसान हुआ है 

जब मालिक तालाब पहुंचा तो देखा की सैकड़ों मछलियां मर गयी है. मालिक ने बताया कि वो मछली पालन कर अपनी जीवन यापन करता है. ऐसे में बड़ी संख्या में मछलियों के मर जाने से उसे काफी नुकसान हुआ है. मालिक के मुताबिक मछलियों के मरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. मालिक ने डोमचांच थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं मौके से बरामद प्लास्टिक में रखे पाउडर के सैंपल  को जांच के लिए भेजा गया. पुलिस ने जल्द ही मामले का उद्भेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है. इसे भी पढ़ें -गंगासागर">https://lagatar.in/gangasagar-fair-from-tomorrow-if-both-doses-of-vaccine-are-taken-then-entry-will-be-given-order-of-calcutta-high-court/">गंगासागर

मेला कल से, वैक्सीन की दोनों डोज लगी है तो मिलेगी इंट्री, कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp