Koderma : जयनगर प्रखंड के गोपालडीह-महुआटांड़ पथ पर अकतो नदी पर पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है. विभाग ने पुल निर्माण की निविदा आमंत्रण की सूचना भी जारी कर दी है. इस पुल का निर्माण 6 करोड़ 93 लाख 31 हजार 400 रुपए की लागत से होगा. निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा करना है. विधायक अमित कुमार यादव ने वर्ष 2022 के विधानसभा सत्र में इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था. पुल निर्माण की स्वीकृति पहले भी मिली थी. लेकिन बीच में यह अधर में लटक गया था. विधायक अमित कुमार यादव की कोशिश से पुल का निर्माण हो रहा है.
इसे भी पढ़ें :राजस्थान की रॉयल जीत, हैदराबाद को अपने घर में 72 रन से हराया
विधायकों को इनलोगों ने दी बधाई
विधायक अमित कुमार यादव को इसके लिए ओपन प्रमुख राज नारायण सिंह, जयनगर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामदेव मोदी, प्रखंड महामंत्री यमुना यादव, भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, बिंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, जिला मंत्री सुधीर सिंह, कंद्रपड़ी मुखिया संजय साव, हीरोडीह मुखिया संगीता कुमारी सदानंद मोदी संतोष मोदी विनय सिंह परसाबाद मंडल अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी, परसाबाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, जयनगर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, दीपक बर्णवाल, महेश रजक, देवनारायण रविदास, सरजू यादव, मुरलीधर यादव, रंजीत यादव, राजेंद्र राम, नीरज कुमार, राजू साव, कुंदन गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण होने से जयनगर प्रखंड एवं चंदवारा प्रखंड जुड़ जायेगा.
दूसरी खबर
जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, पीड़िता ने लगाई गुहार
Koderma : जयनगर प्रखंड के पीपचो पंचायत अंतर्गत ग्राम टिटहिया निवासी नीतू कुमारी ने अंचल अधिकारी जयनगर, थाना प्रभारी जयनगर अनुसूचित जाति थाना कोडरमा को जमीन के मामले में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि खाता नंबर 30 प्लॉट संख्या 394 कुल रकबा 83 डिसमिल की भूमि हमारे पूर्वज दादा ससुर बुद्धन दुसाद के नाम से भूदान के द्वारा हासिल जमाबंदी अंचल कार्यालय में दर्ज है. उक्त भूमि पर हम सब पूर्वज काल से ही दखलकार होकर जोतबाद करते चले आ रहे हैं. परंतु 27 मार्च को करीब 8:30 बजे गांव के ही दबंग भू माफिया प्रकाश साव, सुरेश साव, विनोद साव, तिलक साव, मुंशी साव, रामलाल साव अन्य के द्वारा हरवे हथियार से लैस होकर मेरे जमीन पर जेसीबी मशीन से बुनियाद खोदकर जबरन बाउंड्री वाल करने लगे. जब हम लोगों ने विरोध किया तो जान मारने की धमकी दी जाने लगी. उनलोगों के साथ धक्का-मुक्की के बाद मारपीट करने लगे तथा धमकी देने लगे कि तुम लोग नीच जाति की हो. अपनी औकात में रहो.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : कुख्यात शूटर अमन के गुर्गे आनंद का शव झरिया की खदान से बरामद
भू-माफिया के खिलाफ हो कार्रवाई- राजकुमार पासवान
भू माफियाओं के हरकत से हम लोग डरे और सहमे हुए हैं. हम लोग घर पर अकेले रहते हैं. हमारे पति एवं घर के गार्जियन बाहर प्रदेश में मजदूरी करते हैं. दबंगों के द्वारा यह भी धमकी दी जा रही है कि तुम लोगों का रास्ता रोक देंगे. नीतू कुमारी ने आवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की अपील की है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता राजकुमार पासवान ने कहा कि धर्म की आड़ में कुछ भूमाफिया के द्वारा अनुसूचित जाति की जमीन को हड़पा जा रहा है. इसलिए प्रशासन से मांग करते हैं अभिलंब भूमाफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि भूमिदान एवं गैरमजरूआ जमीन को जयनगर अंचल क्षेत्र में भू माफियाओं के द्वारा लूटा जा रहा है. प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
Leave a Reply