: कंट्रोल रूम से मिलेगी कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी
कोडरमा : ऑटो पेड़ से टकरायी, युवक की मौत
Koderma : ऑटो के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से गुरुवार को एक युवका की मौत हो गयी. यह घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के मरकच्चो बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित भारती उच्च विद्यालय नावाडीह-1 के समीप हुई. मृतक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के मसनोडीह निवासी 20 वर्षीय गौतम पासवान (पिता महादेव पासवान) के रूप में की गयी है. घटना गुरुवार दोपहर लगभग बारह बजे की है. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के मित्र रंजन पासवान ने बताया कि मसनोडीह से सात दोस्त ऑटो से पिकनिक मनाने पंचखेरो जलाशय मरकच्चो जा रहे थे. आटो में उसके साथ गौतम पासवान,अभिषेक पासवान,साजन पासवान,उत्सव कुमार,राहुल कुमार और आटो चालक सन्तोष मेहता सवार थे. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-all-information-related-to-corona-will-be-available-from-the-control-room/">धनबाद
: कंट्रोल रूम से मिलेगी कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी
: कंट्रोल रूम से मिलेगी कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी

Leave a Comment