Search

कोडरमा : ऑटो पेड़ से टकरायी, युवक की मौत

Koderma : ऑटो के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से गुरुवार को एक युवका की मौत हो गयी. यह घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के मरकच्चो बरियारडीह मुख्य मार्ग स्थित भारती उच्च विद्यालय नावाडीह-1 के समीप हुई. मृतक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के मसनोडीह निवासी 20 वर्षीय गौतम पासवान (पिता महादेव पासवान) के रूप में की गयी है. घटना गुरुवार दोपहर लगभग बारह बजे की है. घटनास्थल पर मौजूद मृतक के मित्र रंजन पासवान ने बताया कि मसनोडीह से सात दोस्त ऑटो से पिकनिक मनाने पंचखेरो जलाशय मरकच्चो जा रहे थे. आटो में उसके साथ गौतम पासवान,अभिषेक पासवान,साजन पासवान,उत्सव कुमार,राहुल कुमार और आटो चालक सन्तोष मेहता सवार थे. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-all-information-related-to-corona-will-be-available-from-the-control-room/">धनबाद

: कंट्रोल रूम से मिलेगी कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी

घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया

वहीं पिकनिक मनाने पंचखेरो जलाशय जाने के क्रम में उक्त मार्ग पर नावाडीह 1 भारती उच्च विद्यालय के समीप पहुंचते ही ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी और वहीं पलट गयी. इससे ऑटो चालक के बगल में बैठा गौतम बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मरकच्चो थाना के एसआइ कुंदन कुमार, एएसआइ कमलनयन तांती दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेते हुए गंभीर रूप से घायल गौतम को 108 एंबुलेंस बुलाकर ग्रामीणों के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में गौतम की मौत रास्ते मे ही हो गयी. घटना के बाद पुलिस के पहुंचने के पहले ही चालक संतोष ऑटो लेकर भाग गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp