Koderma: शिव वाटिका स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को आयकर विभाग द्वारा संस्थाएं, ट्रस्ट और अन्य करदाताओं को कर छूट से जुड़े नए संशोधनों, केस लॉ और बेहतर स्वैच्छिक अनुपालन के प्रति जागरूक करने के लिए आउटरिच सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम आयकर आयुक्त यामिनी गुप्ता के निर्देश और अपर आयुक्त परिक्षेत्र-2, रांची रंजीत मधुकर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्षता आयकर अधिकारी संजीब कुमार दास हजारीबाग ने की. कार्यक्रम में आयकर अधिकारी ने आयकर अधिनियम में हुए संशोधनों और सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों के प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी. इसका मुख्य उद्देश्य ट्रस्ट, चैरिटेबल ट्रस्ट, शैक्षणिक संस्थान और अस्पतालों को आयकर विवरणी दाखिल करने में आने वाली असुविधाओं का निवारण करना और नए प्रावधानों से अवगत कराना था. साथ ही, आयकर विभाग में शिकायतों को कम करने और संस्थाओं को कर अनुपालन के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया गया. आयकर अधिकारी संजीब कुमार दास ने सभी ट्रस्टियों और संस्थाओं के सदस्यों से अपील की कि वे संबंधित नियमों का समय पर पूर्ण रूप से पालन करें ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके. कार्यक्रम का संचालन आयकर निरीक्षक सौरभ कुमार और कर अधिकारी धीरज कुमार ने किया. इस अवसर पर रांची के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव टाक, सीए राज कुमार और कोडरमा की सीए वंदना अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा किए. कार्यक्रम में कोडरमा और झुमरीतिलैया के प्रतिष्ठित अधिवक्ता, ट्रस्ट एवं संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – वीडियो">https://lagatar.in/training-on-video-call-this-is-how-the-conspiracy-to-blow-up-the-ram-temple-was-hatched-abdul-made-many-revelations/">वीडियो
कॉल पर राम मंदिर को उड़ाने की मिली ट्रेनिंग, अब्दुल ने किये कई अहम खुलासे, ATS ने बलिया से तीन संदिग्ध को दबोचा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
कोडरमा: आयकर विभाग का जागरूकता कार्यक्रम

Leave a Comment