Search

कोडरमा : सड़क पर उतरे बंद समर्थक, रोड किया जाम

Koderma : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड स्टूडेंट यूनियन के द्वारा आहूत झारखंड बंद के पहले दिन जिले में खास असर नहीं दिखा. सुबह में बंद समर्थकों ने झुमरीतिलैया सुभाष चौक के पास रांची-पटना रोड को जाम कर दिया़. कोडरमा स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम की सूचना मिलने पर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची और बंद समर्थकों को थाना ले गई. कुछ देर बाद सभी को बांड पर छोड़ दिया गया. झारखंड बंद का बाजार पर असर न के बराबर दिखा़. आम दिनों की तरह जिले भर में दुकानें खुली रहीं. रेल परिचालन भी सामान्य रहा़ हालांकि, एहतियात के तौर पर आरपीएफ पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए था. इसे भी पढ़ें :एसजीएफआई">https://lagatar.in/sgfi-jharkhands-wrestlers-and-taekwondo-players-showed-their-strength/">एसजीएफआई

: झारखंड के पहलवानों और ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/jjjj-11.jpg"

alt="" width="600" height="320" />

उग्र आंदोलन की चेतावनी

कोडरमा स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष प्रेम नायक, सचिव मनीष कुमार यादव और उपाध्यक्ष बलराम कुमार यादव की अगुवाई में सुबह पांच बजे सुभाष चौक के निकट रोड जाम किया गया़. जाम करीब तीन घंटे तक रहा़. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई. बंद समर्थक 60/40 नाय चलतो, खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करो, झारखंड में झारखंडी भाषा को लागू करो, खनिज खनन नीति लागू करो एवं झारखंड सरकार होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे़. मौके पर प्रेम नायक ने कहा कि स्थानीय नीति को लेकर राज्य सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो आगे और भी उग्र आंदोलन होगा. टाइगर जयराम महतो के नेतृत्व में 2024 की तैयारी की जाएगी़. वहीं मनीष कुमार यादव ने कहा कि मजबूरन अब उग्र होना पड़ रहा है. प्रदर्शन में रमेश यादव, करण रवानी, कुमार सागर, नरेश कुमार, कुमार संजय, देवकरण कुमार, इंदर राजा, तराना सेठ, राजेंद्र राणा, कांजी, श्रीकांत, रामधन यादव, राजकुमार, बबलू यादव समेत कई युवा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :पलामूः">https://lagatar.in/palamu-para-teacher-committed-suicide/">पलामूः

जिप सदस्य खुशबू कुमारी के पति ने फंदे से झूलकर दी जान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp