Arun Burnwal Koderma : डीवीसी द्वारा बिजली कटौती के खिलाफ तथा आठ सूत्री मांगों को लेकर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव तिलैया डैम स्थित डीवीसी विद्युत केंद्र के समीप मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इससे पहले वह समर्थकों के साथ बड़की धमराय ऊपरी मोड़ से तिलैया डैम पहुंचे.धरने पर बैठे अमित कुमार यादव ने कहा कि डीवीसी यहां के लोगों की जमीन लेकर बिजली उत्पादन कर रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों को ही बिजली नसीब नहीं हो पा रही है. इसे भी पढ़ें-
केंद्र">https://lagatar.in/central-governments-budget-is-nothing-but-hollow-promises-amba-prasad/">केंद्र सरकार का बजट खोखले वादों के सिवा और कुछ नहीं : अंबा प्रसाद
डैम से जाने वाले पानी को रोक दिया जाएगा
डीवीसी के रवैये में सुधार नहीं करता तो तिलैया डैम से जाने वाले पानी को रोक दिया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की कि इसके लिए सभी को एकजुट होना होगा. मौके पर सरयू प्रसाद वर्मा, धानेश्वर ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि रामलखन यादव, मनोज साव, राजकुमार पांडेय, चलकुसा के उप प्रमुख दुर्गा प्रसाद यादव, युवा नेता सुधाकर यादव, विशाल भदानी, राखी भदानी, मनोज चौधरी, सुबोध चौधरी, मनोज कुमार यादव, चेतलाल महतो, अजय यादव, सहदेव यादव, छोटे लाल यादव, शिव शंकर यादव, विनोद कुमार, शंकर ठाकुर, वासुदेव साव, राम लखन मेहता, पवन कुमार, वासुदेव दास ,विनय कुमार यादव, सहदेव यादव, पंकज यादव, मनोज यादव, युसूफ अंसारी, राजकुमार दास, मीना साव, उपेंद्र दास आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-
धनबाद">https://lagatar.in/17-people-found-infected-in-dhanbad-22-discharged/">धनबाद में 17 लोग मिले संक्रमित, 22 हुए डिस्चार्ज
क्या हैं मांगें
सात जिलों में डीवीसी 24 घंटे बिजली देने की गारंटी दे।डीवीसी आरआर पालिसी के तहत वंचित लोगों का नाम अतिशीघ्र जोड़ें, सात जिलों में डीवीसी 24 घंटे बिजली देने की गारंटी दें, सीएसआर के तहत पिछले चार वर्षों से बंद पड़े विकास कार्य शुरू कराए जाएं, तिलैया डैम उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति अविलंब हो, तिलैया डैम से तिलैया बस्ती होते हुए जाने वाले रोड की मरम्मत जल्द हो, बिजली पानी की समुचित व्यवस्था विस्थापित क्षेत्र में जल्द सुनिश्चित हो, डीवीसी द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों के शिक्षकों का बकाया वेतन का भुगतान अविलंब हो तथा बांझेडीह केटीपीएस से चंदवारा तक स्ट्रीट लाइट एवं फोर लाइन रोड में पानी के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये. [wpse_comments_template]
Leave a Comment