: दुष्कर्म के मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाएं- एसपी दूसरी खबर
आजीविका महिला संगठन की वार्षिक आमसभा
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : जयनगर प्रखंड पंचायत भवन तेतरोन में आजीविका महिला संगठन गडगी की वार्षिक आमसभा शुक्रवार को आयोजित की गई. महिला समूह के द्वारा अतिथियों का स्वागत अर्मपल्लव के मुकुट से किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, पपस धनेश्वर राणा एवं डीपीएम नीतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि महिला संगठन का कार्य बहुत ही संतोषजनक है. यहां का महिला संगठन रोजगार के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. सरकार की समुचित योजनाओं का लाभ महिला संगठन को प्राप्त हो रहा है. सभी मिलकर संगठित रूप से योजनाओं का संचालन कर महिला संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत बनायें. मौके पर कटिया मुखिया रेखा देवी, सामाजिक नेता महावीर यादव, वार्ड सदस्य बालेश्वर दास, देवनारायण यादव, बैंक सखी रेखा देवी, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, चांदनी कुमारी, रीना देवी, सीमा देवी, समा देवी, सरिता देवी, कविता देवी, बबीता देवी, सभी समूह के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अमरदीप कुमार ने किया. तीसरी खबर
अंबेडकर टोला को गोद लेना महज चुनावी स्टंट : राजकुमार पासवान
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : जन अधिकार संघर्ष मोर्चा के वरीय कार्यकर्ता राजकुमार पासवान ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर कहा कि अंबेडकर टोला को गोद लेना महज एक चुनावी स्टंट है. उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक के द्वारा डंडाडीह अंबेडकर टोला को गोद लेने ओर विकास के नाम पर दलित परिवारों को फिर से भाजपा भ्रमित करने का साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जिसे लेकर पूरे राज्य में बल्कि पूरे देश में दलित परिवार सतर्क है. भाजपा की रणनीति को दलित परिवार अच्छी तरह से समझ रही है. भाजपा सरकार में लगातार पूरे देश में दलितों के ऊपर हमले और प्रताड़ित किया गया है. यहां तक की कोडरमा जिले में भी कई घटनायें दलितों को अपमानित करने का सामने आ चुकी है. राजकुमार पासवान ने आरोप लगाया कि जब चुनाव का समय आया तब इनको दलित बस्ती. दलित नजर आने लगे हैं. भाजपा को ललकारते हुए उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो भाजपा घर-घर जाकर संविधान बांटे और संविधान में दिए हुए अधिकारों के प्रति लोगों को बताएं. लेकिन यह काम भाजपा के लोग नहीं करेंगे क्योंकि भाजपा संविधान विरोधी है. उन्होंने कहा कि दलित परिवार भाजपा के बहकावे के जाल में फंसने वाले नहीं है. इसे भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-cleanliness-fortnight-in-railways-from-16th-september-to-2nd-october/">धनबाद:
रेलवे में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चौथी खबर
आवास के लिए दर-दर भटक रहा दिव्यांग सकलदेव
alt="" width="600" height="400" /> Koderma : जयनगर प्रखंड के तिलोकरी गांव का एक युवक सकलदेव यादव, पिता फुलंगी यादव जो 70 फीसदी दिव्यांग हैं. उसने बताया कि मेरे पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है और मैं किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहा हूं. मुझे एक आवास की सख्त आवश्यकता है. सकलदेव यादव ने बताया कि मैं आवास के लिए लगातार चक्कर काट रहा हूं लेकिन कोई भी अधिकारी सुध लेने वाला नहीं है. ना ही जनप्रतिनिधि सुध ले रहे हैं. चुनाव के समय बड़ी-बड़ी सिर्फ बातें करते हैं, लेकिन गरीब का कोई नहीं है. मैं झोपड़ी में रहता हूं .उन्होंने जिला प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment