Search

कोडरमा: बीडीओ ने आवास निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Arun Burnwal Koderma: प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग ने आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. बीडीओ के साथ राज्य स्तरीय विभागीय दल, जिला डीपीएमयू टीम एवं प्रखंड स्तरीय बीपीएमयू टीम थी. टीम ने कोडरमा जिला अंतर्गत कोडरमा प्रखंड के पंचायत जरगा और झुमरी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत चल रहे आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में आवास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि लाभुकों को समय पर आवास दिया जा सके. मौके पर प्रखंड कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp