Search

साइबर ठगों का गढ़ बना कोडरमा, डॉक्टर के 90 हजार रुपये उड़ाए

Koderma :  जामताड़ा जिले के नाम तो आपने सुना ही होगा.इस जिले को साइबर ठगों का गढ़ माना जाता है.अब इस जिले को पीछे छोड़ कोडरमा साइबर ठगों का गढ़ बनता जा रहा है. यहां साइबर ठग हर दिन किसी  न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं.ताजा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र के सहाना रोड का है. जहां के रहने वाले एक डॉक्टर को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाते हुए उनके अकाउंट से 90 हजार रुपये उड़ा लिए. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-lalu-convenes-meeting-of-rjd-legislature-party-many-decisions-can-be-taken/">बिहारः

लालू ने बुलायी आरजेडी विधायक दल की बैठक, लिए जा सकते हैं कई निर्णय इधर ठगी के शिकार पीड़ित डॉक्टर आशीष कुमार ने कोडरमा थाने में साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.पीड़ित डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि डोमचांच के अपोलो हेल्थ केयर के संजय कुमार का फोन आया कि एक मंजीत सिंह नाम का व्यक्ति है जो अपने पिता का हर्निया का ऑपरेशन कराना चाहता है और मैंने आपका नंबर उस व्यक्ति को दे दिया है. कुछ देर बाद डॉक्टर आशीष को फोन आया और फोन करने वाले शख्स ने खुद को आर्मी का जवान बताते हुए अपने पिता के हर्निया के ऑपरेशन करवाने की बात कही. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-praises-santhali-professor-shripati-tudu-in-mann-ki-baat-mentions-char-dham-yatra-yoga-day-startup/">पीएम

मोदी ने मन की बात में संथाली प्रोफेसर श्रीपति टुडू की तारीफ की,चार धाम यात्रा, योग दिवस, स्टार्टअप का जिक्र किया फोन करने वाले साइबर ठग ने ऑपरेशन में आने वाले खर्चे की राशि ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कहकर डॉक्टर आशीष के फोन-पे (PhonePay) का बारकोड मंगवाया और ऑनलाइन पेमेंट लेने के चक्कर में डॉक्टर आशीष उस साइबर ठग के कहे अनुसार मोबाइल में कुछ ऑपरेट करने लगे. इसी दौरान डॉक्टर आशीष के अकाउंट से 90 हजार की निकासी का मैसेज आया. डॉक्टर के अकाउंट से एक-एक कर 15-15 हजार रुपये करके कई बार निकासी की गयी थी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-modi-government-selling-all-government-companies-including-coal-india-suresh-chandra-jha/">धनबाद

: कोल इंडिया सहित सभी सरकारी कंपनियों को बेच रही मोदी सरकार : सुरेश चंद्र झा इधर ठगी का शिकार डॉक्टर आशीष ने कोडरमा थाना में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. आपको बता दें कि कोडरमा में इन दिनों साइबर ठग गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं. इस तरह के लोग पहले तो भोले-भाले लोगों को झांसे में लेते हैं. फिर चंद मिनटों में ही उसके अकाउंट में सेंधमारी कर हजारों रुपये उड़ा लेते हैं.ज्ञात रहे कि कुछ महीने पहले आर्मी का जवान बन बात कर झुमरीतिलैया के एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के मालिक से 30 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली थी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp