Koderma: ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड सत्र 2020-22 के प्रशिक्षुओं ने ग्रामीणों के साथ मनाई दीपावली. प्रशिक्षुओं ने गोद लिए गांव इंदरवाटांढ़ के ग्रामीणों के साथ अनोखे अंदाज में दीपावली मनाई. सर्वप्रथम गांव की बालिकाओं के लिए सहायक प्राध्यापक खुशबू और प्रिया सिंह ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया. इसमें बालिकाओं ने हिस्सा लिया. बालिकाओं में प्रथम स्थान रूबी कुमारी और मधु कुमारी, द्वितीय स्थान मनीषा कुमारी और संजना कुमारी और तृतीय स्थान पर संजना कुमारी और राधा कुमारी रही. इस दौरान गांव के सभी बच्चों को स्मार्ट बोर्ड में "धनक" फिल्म दिखाई गई. इस दौरान बच्चों को चिप्स, बिस्किट और चॉकलेट दिये गये. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/home-department-has-approved-rs-25-lakh-for-the-maintenance-and-other-works-of-jharkhand-war-memorial/">झारखंड
वार मेमोरियल के रखरखाव और अन्य कार्यों के लिए गृह विभाग ने 25 लाख रूपया की दी स्वीकृति ग्रामीणों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें गांव की बालिकाएं और महिलाओं ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किये. उनके बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. ग्रामीणों ने महाविद्यालय प्रांगण में ही आतिशबाजी का आनंद उठाया. कार्यक्रम में कॉलेज की निदेशिका सुनीता सेठ, उपनिदेशिका डॉ संजीता कुमारी, प्राचार्य डॉ बीसी स्वेन, समाजसेविका स्वाति अग्रवाल, समस्त व्याख्यातागण, शिक्षकेतर कर्मचारीगण शामिल हुए. इसके अलावा प्रशिक्षु अनुपम कुमार सिंह, रूपा कुमारी, पवन कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-did-shri-ganesh-for-employment-fair-distributed-appointment-letters-10-lakh-government-jobs-in-a-year/">पीएम
मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी [wpse_comments_template]
कोडरमा: बीएड प्रशिक्षुओं ने ग्रामीणों के साथ मनाई दीपावली

Leave a Comment