Search

कोडरमा: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले अनाज के वितरण में गड़बड़ी

Arun Burnwal
Koderma:  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को मुफ्त में चावल दिया जाता है ताकि वह भूखे ना रहे. जब भी त्योहार होता है तो इसे जल्दी लाभुकों को दिया जाता है ताकि वे इसका आनंद उठा सकें.अब स्थिति यह है कि दो दिन बाद होली है और अब तक इस योजना का अनाज डीलरों के पास पहुंचा ही नहीं है. जिला आपूर्ति विभाग द्वारा डिजिटली आवंटित हो चुका है तो दूसरी ओर डीलर द्वारा भी अनाज को कागज पर ही वितरित किया जा चुका है. इस गड़बड़ी से जहाँ एक ओर लाभुकों को चावल नहीं मिल पा रहा है तो दूसरी ओर अफसर और डीलर इसका गलत फायदा उठाते हैं. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=Ax0cYaYMzaA

इसे भी पढ़ें-   उग्रवादी">https://lagatar.in/most-wanted-commander-of-militant-organization-tpc-arrested-bhikhan-ganjhu/">उग्रवादी

संगठन टीपीसी के मोस्ट वांटेड कमांडर भीखन गंझू गिरफ्तार        
इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम से लगातार मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि चावल आवंटित हो चूका है, लेकिन अभी राशन नहीं पहुंचा है. जो जल्द ही पहुंच जाएगा. कई डीलरों के आवंटन नहीं होने और वितरण दिखाने के सवाल पर कहा कि अगर किसी डीलर ने डिजिटल में वितरण को दिखाया है तो उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें-  विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp