में फिर बढ़ सकती है तकरार, मेयर के विरोध के बाद भी निगम में खुला रेरा कार्यालय
दस घंटे के अंदर हत्यारोपी गिरफ्तार
एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है. थाने को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी द्रौपदी देवी ने पिपराही गांव के महेंद्र यादव, और मनोज यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया था. द्रौपदी देवी ने बताया कि यह हत्या जमीन विवाद के कारण हुई है. चार दिन पहले ही उसके पति को जमीन विवाद में जान से मारने की धमकी दी गई थी. पहले इस घटना के बाद सड़क हादसा होने की सूचना सामने आयी थी. लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला कुछ और निकला. बालेश्वर के पीठ में गोली के निशान मिले. इसे भी पढ़ें- PNB">https://english.lagatar.in/27-people-corona-infected-in-pnb-circle-office-yet-the-bank-is-not-sealed/45859/">PNBसर्किल ऑफिस में 27 लोग कोरोना संक्रमित, फिर भी सील नहीं हुआ बैंक
मृतक की पत्नी ने लगाया आरोप
थाना को दिये आवेदन में मृतक की पत्नी द्रौपदी देवी ने कहा है कि सुबह 6 बजे उनके पति सब्जी बेचने तिलैया गये थे. 9 बजे सूचना मिली कि उनका शव आश्रम के पीछे वाली सड़क पर पड़ा है. मुझे पूरा विश्वास है कि इनकी हत्या गांव के महेंद्र यादव पिता स्वर्गीय नुनू यादव, मनोज यादव पिता महेंद्र यादव व अन्य दो व्यक्तियों ने की है. चार दिन पूर्व ही महेंद्र एवं मनोज यादव ने जान से मारने की धमकी दी थी. मनोज बिहार के अनजान व्यक्ति को लेकर अपने घर पर रखा था. दो दिन से उसे वह मेरे पति को बार-बार दिखा रहा था. इसे भी पढ़ें- रांची">https://english.lagatar.in/ranchi-dc-did-blood-donation/45867/">रांचीDC ने किया ब्लड डोनेट, कहा- रक्तदान महादान नहीं, जीवनदान है
वारदात का घटनाक्रम
बालेश्वर वर्षों से वन विभाग (सामाजिक वानिकी) में दैनिक मजदूरी का काम करता था. लॉकडाउन के बाद से उसे मजदूरी का काम नहीं मिलने पर खेती कर जीवन यापन कर रहा था. वह सब्जी बेचने तीन दिन से लगातार तिलैया आ रहा था. वह सब्जी बेचने तीन दिन से लगातार तिलैया आ रहा था. सोमवार की सुबह करीब छह बजे बाइक (JH 02A 6899) पर सवार होकर सब्जी बेचने आया और फिर बाइक से ही घर लौट रहा था. विशुनपुर रोड स्थित बाल योगेश्वर आश्रम के पीछे वाले रास्ते से वह जा रहा था. इसी दौरान पीछा कर रहे अपराधियों ने गोली मार दी. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://english.lagatar.in/hazaribagh-police-seized-96-packets-of-cannabis-from-car-but-smuggler-escaped/45857/">हजारीबाग:पुलिस ने कार से 96 पैकेट गांजा किया जब्त, लेकिन तस्कर हुआ फरार https://english.lagatar.in/agents-of-nun-banking-companies-wandering-for-justice-for-6-years/45868/
https://english.lagatar.in/27-people-corona-infected-in-pnb-circle-office-yet-the-bank-is-not-sealed/45859/
https://english.lagatar.in/rmc-may-be-trouble-again-even-after-opposition-from-mayor-rera-office-opens-in-corporation/45848/
Leave a Comment