Search

Koderma  : बाइक पेड़ से टकरायी, घायल युवक की मौत

Koderma  :  नवलसाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित देवीपुर मोड़ के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ मे टकरा गयी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के बच्छेडीह पंचायत के कुशमई निवासी दिलीप यादव (25 वर्ष) के रूप मे की गयी है. घटना बुधवार शाम की है. इसे भी पढ़ें -विधायक">https://lagatar.in/mla-saryu-wrote-a-letter-to-the-chief-secretary-said-the-government-should-recover-the-fine-from-the-current-in-charge-and-caretaker-of-the-cable-company/">विधायक

सरयू ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, कहा- केबुल कंपनी के वर्तमान प्रभार व देखभाल करने वाले से सरकार वसूले जुर्माना

स्टंट करते हुए नवलशाही की ओर जा रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक सवार  जिसमें एक बुल्लेट, एक अपाची तथा एक अन्य बाइक में चार युवक तेज गति से स्टंट करते हुए बरियारडीह की ओर से नवलशाही की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में बुलेट अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे बुलेट चालक दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही थाने के एसआई अशोक कुमार अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल को कब्जे में लेते हुए प्राथमिक उपचार के लिये पूरनाडीह स्थित निजी क्लीनिक पर  ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गयी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp