Search

कोडरमा : घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी ने की बैठक, सभी मंडलों से निकाली जाएगी प्रभात फेरी

Koderma :  भारतीय जनता पार्टी ने आजादी के 75वें वर्ष पर घर-घर तिरंगा झण्डा लगाने को लेकर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री राजकुमार यादव तथा संचालन सह संयोजक सुधीर सिंह ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरुआत की गई. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर घर-घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक झंडा फहराया जाए, साथ ही सभी मंडल में 9 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी. इसे भी पढ़ें- पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-congress-demonstrated-against-inflation-unemployment-and-agneepath-scheme/">पाकुड़

: महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

झंडा फहरा कर सोशल मीडिया पर डालें फोटो- राजकुमार

संयोजक राजकुमार ने कहा कि प्रदेश के निर्देशानुसार जिले के सभी बूथों पर घर-घर तिरंगा फहराना है. इसके लिए करीब 30 हजार झंडा की व्यवस्था की जा रही है, जिसे सभी मंडल अध्यक्ष प्रत्येक बुथों पर झंडा फहराते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालें. पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी ने कहा कि 75 वर्ष पूरे होने पर देश अमृत महोत्सव मना रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक बुथों पर घर-घर झंडा फहराया जाए. जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि देवनारायण मोदी ने कहा कि सभी मंडल के अध्यक्ष घर घर तिरंगा झंडा फहराए और फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित करें. बैठक में सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र मेहता, जिला उपाध्यक्ष शिवलाल सिंह, जयप्रकाश राम, जिला मंत्री महेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, राजकुमार यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता, कोडरमा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, राजेश सिन्हा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-young-unemployed-party-applied-to-dc-for-employment-in-coal-companies/">पाकुड़

:  युवा बेरोजगार दल ने कोल कंपनियों में रोजगार को लेकर डीसी को दिया आवेदन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp