Search

कोडरमा : 22 केंद्रों में भाजपा ने कोविड-19 टीकाकरण के बूस्टर डोज के लिए लगाया शिविर

Koderma : भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चला रही है. इस दौरान बीजेपी ने जिले के कुल 22 केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण के बूस्टर डोज के लिए शिविर का आयोजन किया. जिसमें जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू एवं सह प्रभारी कविता कुमारी मौजूद रही. वहीं झुमरी तिलैया नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सिन्हा की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के नगर संयोजक राजेश वर्मा एवं पीयूष सहल के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा मनाया गया. पढ़ें - आज">https://lagatar.in/today-cm-will-review-the-work-of-the-state-police-department-the-sp-of-the-district-will-be-involved/">आज

सीएम करेंगे राज्य के पुलिस विभाग के काम की समीक्षा, जिले के एसपी होंगे शामिल
इसे भी पढ़ें - NIA">https://lagatar.in/nias-big-action-raids-against-pfi-in-10-states-simultaneously-more-than-100-people-protesting-arrested/">NIA

की बड़ी कार्रवाई, PFI के खिलाफ एक साथ 10 राज्यों में छापेमारी, प्रदर्शन कर रहे 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

टीका लेने पहुंचे लोगों को फ्रूट जूस दिया गया 

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन सेवा के अलग-अलग कार्य किये जा रहे है. उसी कड़ी में कोविड-19 टिकाकरण केंद्र ब्लॉक परिसर झुमरी तिलैया मे भाजपा झुमरी तिलैया नगर मंडल द्वारा शहर वासियों को बूस्टर डोज के लिए जागरूक करते हुए लोगों का टीकाकरण कराया गया. साथ ही टीकाकरण के लिए आये लोगों को टीकाकरण के उपरांत उन्हें फ्रूट जूस दिया गया. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-the-poors-home-was-snatched-away-by-the-incessant-rain/">कोडरमा

: लगातार हो रही बारिश से छिन गया गरीब का आशियाना

कार्यक्रम के दौरान यह लोग रहे उपस्थित 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, सह प्रभारी कविता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, नवीन चौधरी, इंद्रदेव वर्णवाल, बलराम यादव, आकाश वर्मा, गंदोरी रजक, नीरज कर्ण, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीता लोहानी, कविता कुमारी, बेबी देवी, चंद्रशेखर जोशी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित जसवाल, भोला चौधरी, अंकित गुप्ता, मदन मोदी, निरंजन कसेरा, सोनू चंद्रवंशी, नीतीश तिवारी, अजीत सिन्हा, राजेश लोहानी, संजय यादव आदि उपस्थित रहे. वहीं सदर अस्पताल कोडरमा में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल के नेतृत्व में बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रवीण पांडेय, सचिंद्र शर्मा, बिट्टू सिंह, राजेश सिंह आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/gehlot-ahead-in-the-race-for-the-post-of-congress-president-sonia-said-i-will-not-recommend-anyones-name/">कांग्रेस

अध्यक्ष पद की रेस में गहलोत आगे, सोनिया बोली- किसी के नाम की सिफारिश नहीं करूंगी [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp