: 20 को स्कूल व आंगनबाड़ी में खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली
रक्तदान शिविर लगाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा
इस शिविर को लगाने में ब्लड डोनर एसोसिएशन संस्था का भी सहयोग मिला .इसके अध्यक्ष रितेश माधव, सचिव विशाल सिंह और कोषाध्यक्ष हैदर अली बंटी उपस्थित रहे. रक्तदान करने वाले ग्रामीणों में मो. कलीमुद्दीन, राहुल साव, सुरेंद्र कुमार यादव, रामकिशुन बेसरा, रोहित साव, महेश साव, सुधीर कुमार, पप्पू खान, बीरेंद्र साव, पिंटू साव, कुमार शिवम (सब-इंस्पेक्टर), समाजसेवी व्यवसायी किशोर गुप्ता, उत्तम अग्रवाल, शंकर साव, शिक्षकों में कृष्णदेव रविदास, किशोर यादव, मुन्ना मिस्त्री, महेश कुमार यादव शामिल थे. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ग्रामीणों सहित उत्तम मेडिकल के संचालक सुधीर कुमार, संस्था के अध्यक्ष दीपक वर्णवाल, आनंद कुमार आनंद, सदस्य फलजीत कुमार, खगेंद्र दास, सुजीत कुमार, अजय कुमार, राहुल केशरी, मिथिलेश कुमार, अक्षय त्रिवेदी, गुरमीत छावड़ा, शशिभूषण सिंह, शाहबाज हुसैन, बृजकिशोर शर्मा, प्रमोद राणा, शिवनारायण ठाकुर, संतोष यादव आदि का सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-celebrate-beneficiary-day-every-thursday-with-people-with-incomplete-housing-bdo/">गिरिडीह: हर गुरुवार अपूर्ण आवास वालों के साथ मनाएं लाभुक दिवस – बीडीओ [wpse_comments_template]
Leave a Comment