: मैं ब्रिटिश काल का गवर्नर नहीं, आजाद भारत का राज्यपाल हूं- राधाकृष्णन
alt="" width="600" height="300" />
जंगल में ब्लू स्टोन पत्थर के अवैध माइंस
बहरहाल कोडरमा पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा के समीप जंगल क्षेत्र में ब्लू स्टोन कीमती पत्थर के दर्जनों अवैध माइंस संचालित हैं. यहां के पत्थर जयपुर (राजस्थान) भेजे जाते हैं. वन विभाग और पुलिस के द्वारा पूर्व में भी कई बार कारवाई की गई है लेकिन अवैध खनन पर अंकुश नही लग पाया है. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-mla-reached-the-rugged-hamlet-kitakocha-after-covering-a-distance-of-15-kilometers-by-bike-organized-public-court/">डुमरिया: बाइक से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर बीहड़ टोला किताकोचा पहुंचे विधायक, लगाया जनता दरबार [wpse_comments_template]
Leave a Comment