Search

कोडरमा : 5 लाख मूल्य के ब्लू स्टोन लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

Koderma : गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना पुलिस ने लराबाद के समीप कीमती ब्लू स्टोन लदा ट्रैक्टर जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर में अवैध स्टोन लोड कर ले जाया जा रहा है. कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में लाराबाद के समीप उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली गई, तो वाहन में कीमती पत्थर ब्लू स्टोन लदा था. इसके बाद ट्रैक्टर को कोडरमा थाना लाया गया. उसमें कीमती पत्थर 50 से 60 बोरा, वजन लगभग 100 टन ब्लू स्टोन पत्थर लोड था, जिसकी कीमत 5 लाख रूपये से अधिक आंकी गई दहै. इसे भी पढ़ें :जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-i-am-not-the-governor-of-british-era-i-am-the-governor-of-independent-india-radhakrishnan/">जामताड़ा

: मैं ब्रिटिश काल का गवर्नर नहीं, आजाद भारत का राज्यपाल हूं- राधाकृष्णन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/tttt-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

जंगल में ब्लू स्टोन पत्थर के अवैध माइंस

बहरहाल कोडरमा पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा के समीप जंगल क्षेत्र में ब्लू स्टोन कीमती पत्थर के दर्जनों अवैध माइंस संचालित हैं. यहां के पत्थर जयपुर (राजस्थान) भेजे जाते हैं. वन विभाग और पुलिस के द्वारा पूर्व में भी कई बार कारवाई की गई है लेकिन अवैध खनन पर अंकुश नही लग पाया है. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-mla-reached-the-rugged-hamlet-kitakocha-after-covering-a-distance-of-15-kilometers-by-bike-organized-public-court/">डुमरिया

: बाइक से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर बीहड़ टोला किताकोचा पहुंचे विधायक, लगाया जनता दरबार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp