Search

कोडरमा : इंटरनेट सेवा बंद होने से व्यापारियों और ग्राहकों को हो रही परेशानी

Arun Burnwal   Koderma : मरकच्चों में रविवार के मूर्ति विसर्जन को लेकर हुई झड़प के बाद राज्य के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इंटरनेट सेवा बंद होने का असर अब देखने को मिल रहा है. जिले के व्यापारी और ग्राहकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-system-4-administration-and-police-careless-towards-solving-the-problem-of-road-jam/">जमशेदपुर

ट्रैफिक व्यवस्था 4 : सड़क जाम की समस्या के निदान के प्रति प्रशासन व पुलिस बेपरवाह

व्यापारी को लेन- देन में हो रही परेशानी 

जब लोगों से लगातार डॉट इन के संवाददाता ने बात की तो लोगों ने परेशानी होने की बात कही. व्यापारियों ने बताया कि नेट बंद होने से हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी ऑनलाइन पेमेंट लेने और करने वालों को हो रही है. बहुत से ग्राहक नकद पैसे नहीं होने के कारण सामान नहीं खरीद पा रहे है. कई ग्राहक तो दुकान आ के वापस लौट जा रहे है. इसे भी पढ़ें - अडानी">https://lagatar.in/adani-wilmars-ipo-listing-tomorrow-gmp-continues-to-fall-investors-may-be-disappointed/">अडानी

विल्मर के आईपीओ की लिस्टिंग कल, GMP में गिरावट जारी, निवेशकों के हाथ लग सकती है निराशा

पुलिस मामले की जांच कर रही 

बता दें कि मूर्ति विर्सजन को लेकर रविवार देर शाम को एक पक्ष आपस में भिड़ गये. झ़डप में कई लोग घायल हो गये है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहीं है. इस घटना को लेकर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/threatening-kill-cm-yogi-adityanath-this-name-appeared-in-the-tweet/">CM

योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी, ट्वीट में सामने आया ये नाम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp